रूडकी नगर निगम क्षेत्र का हो रहा है सर्वांगिण विकास ((अनिल लोहानी संवाददाता गोविंद कृपा रूडकी)




 वर्तमान समय में नगर निगम रुड़की क्षेत्र में जहां एक ओर राजनीतिक गलियारों में काफी उठापटक  एवं एक दूसरे पर दोषारोपण का दौर चल रहा है ,वहीं पार्षदों की नई टीम एवं नगर मेयर के बीच छोटे-मोटे मन मनमुटाव के उपरांत भी  विकास को काफी गति मिली है l आज आप निगम के किसी भी क्षेत्र में जाइए ,कोई ना कोई विकास का कार्य होते हुए नजर आ जाएगा l खुशी का विषय यह है कि अधिक से अधिक विकास करने के लिए नगर विधायक श्री प्रदीप बत्रा जी एवं नगर मेयर श्री गौरव गोयल जी के मध्य एक प्रतियोगात्मक संघर्ष चल रहा है ,जो कि क्षेत्र के लिए काफी लाभदायक सिद्ध हो रहा हैl  साथ ही साथ विपक्ष की भूमिका को भी नहीं बुलाया जा सकता जो कि आए दिन सत्ता पक्ष की गलतियों को उजागर करता रहता हैl


पिछले वर्ष नगर निगम में आए नए क्षेत्रों में सड़कों के किनारे लाइटों की चमक नजर आने लगी है l प्रत्येक वार्ड में  सड़कों एवं नालियों के नवनिर्माण का कार्य तथा बिजली के नए खंभों के माध्यम से नीचे लटकी तारों को ऊपर उठाने आदि कार्यों को प्रोत्साहन दिया जा रहा हैl

जैसे-जैसे चुनाव  नजदीक आते जा रहे हैं वैसे वैसे अपनी जमीनी कवायद को बढ़ाने हेतु राजनीति से प्रेरित लोगों ने भी अपने पत्ते खोलना शुरू कर दिए हैl पासा पलटने की खबरें दिन प्रतिदिन सुनाई देने लग गई हैl


जैसा की आम लोगों की धारणा है कि इस बार चुनाव में टक्कर भाजपा बनाम भाजपा की होगीl परंतु अन्य चुनाव से अलग इस बार प्रत्येक पार्टी संगठनात्मक ढंग से अपनी विजय को प्रभावी बनाने हेतु कार्य कर रही हैl जो इस बात को दर्शाता है कि उत्तराखंड के आगामी चुनाव काफी रोमांचक होंगेl

  इसी कड़ी में हमारे संवाददाता ने वार्ड नंबर 10 के  पार्षद श्री प्रमोद पाल जी से बातचीत कर राजनीतिक गलियारों में चल रही बातों को जानना चाहा तो उनसे एक ही जवाब मिला कि उनका उद्देश्य अपने क्षेत्र के विकास में पूरा सहयोग करना और जनता की समस्याओं को दूर करने हेतु प्रयासरत रहना  है और इस कार्य हेतु उन्हें नगर निगम के अधिकारियों एवं नगर मेयर से पूरी सहायता मिल रही हैl आगामी चुनाव कार्यों के आधार पर होगा ना कि रिश्तो के आधार परl उन्होंने भविष्य हेतु उनके क्षेत्र के विकास के लिए जो नक्शा उन्होंने तैयार किया है ,उससे अवगत कराया जो इस बात को दर्शाता है कि निगम पार्षदों में अपने क्षेत्र के विकास हेतु काफी रुचि हैl राजनीतिक गलियारों के छोटे सिपाही राजनीति की वास्तविकता को समझने लगे हैंl


यद्यपि पार्षदों की आकांक्षाओं के आधार पर विकास को गति नहीं मिल पा रही है , परंतु इसके लिए कई राजनीतिक एवं आर्थिक कारण जिम्मेदार हैं जिसे सभी पार्षद सहज स्वीकार करते हैंl

No comments:

Post a Comment

Featured Post

रोटरी क्लब कनखल ने करवाई कैदियों के स्वास्थ्य की जांच

  स्वास्थ्य जांच शिविर के आयोजन से कैदियों को मिला लाभ-डा.विशाल गर्ग हरिद्वार, 23 सितम्बर। रोटरी क्लब कनखल द्वारा जिला कारागार रोशनाबाद में ...