आई जी गुंज्याल ने लगवाया वैकसीन का दूसरा टीका




कुम्भ मेला महानिरीक्षक संजय गुंज्याल ने कोविड-19 वैक्सीन की द्वितीय  डोज लगवाने के उपरान्त रेड क्रास सचिव डा0 नरेश चैधरी एवं उनकी टीम की विशेष सराहना की।

हरिद्वार 31 मार्च (विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार)  जिलाधिकारी सी0रविशंकर के निर्देशन, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एस0के0झा0 के संयोजन में जनपद हरिद्वार में कोविड-19 वैक्सीन फ्रंट लाइन वर्करस कुम्भ मेला,वरिष्ट नागरिक एवं कुम्भ मेले में सहयोग करने वाले स्वयंसेवकों को लगायी जा रही है। ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय में कोविड-19 वैक्सीन के 11 सेन्टर बनाये गये हैं जिसमे रोजाना कोविड-19 वैक्सीन फ्रन्ट लाइन वर्करस एवं विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों, वरिष्ट नागरिकों एवं स्वयंसेवकों को कोविड-19 वैक्सीन दी जा रही है। सभी कोविड-19 वैक्सीन सेन्टरस पर इण्डियन रेडक्रास के सचिव डा0 नरेश चैधरी के नेतृत्व में रेडक्रास की टीम सक्रीय रूप से सहयोग कर रही है। इस समय कुम्भ मेले में फ्रन्ट लाईन में कार्य करने वाले विभागों के अधिकारियेां, कर्मचारियों ,स्वयंसेवकों ,पुलिस विभाग के अधिकारियों, जवानों तथा अर्द्ध सैनिक बलों के जवानों एवं पत्रकारों को विशेष रूप से कोविड-19 वैक्सीन दी जा रही है। आज इसी क्रम में कुम्भ मेला महानिरीक्षक संजय गुंज्याल ने ऋषिकुल राजकीय महाविद्यालय की वैक्सीनेशन साइट पर कोविड-19 वैक्सीन की ़िद्वतीय डोज लगवाई। महानिरीक्षक संजय गुज्याल न वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीनेशन गाइड लाइन का पालन करते हुये प्रतीक्षा उपरान्त अपने नम्बर आने पर ही द्वितीय डोज का रजिस्ट्रेशन एंव सत्यापन करने के उपरान्त वैक्सीनेशन टीम से कोविड-19 की द्वितीय डोज लगवाई। संजय गुज्याल ने रेड क्रास सचिव डा0 नरेश चैधरी की कर्मठ कार्यशैली के लिए विशेष सराहना करते हुये कहा कि डा0 नरेश चैधरी के पूर्व में कुम्भ के अनुभवों को देखते हुये पुलिस प्रशासन को विशेष कमी महसूस हो रही है। डा0 नरेश चैधरी ने पुलिस प्रशासन के साथ पूर्व में कुम्भ/अर्धकुम्भ एवं अन्य बड़े-बड़े स्नान पर्वों एवं राष्ट्रीय कार्यक्रमों में अपना समर्पित योगदान दिया है। इसके पुलिस प्रशासन हमेशा डा. नरेश चैधरी का आभारी है। और आज मै  डा0 नरेश चैधरी को कुम्भ मेले में अपनी पुलिस टीम के सहयोग के लिए सहसम्मान के आमंत्रित करता हूं। और मुझें पूर्ण विश्वास है कि डा0 नरेश चैधरी के अनुभवों एवं उनकी कर्मठ कार्यशैली का साथ पुलिस प्रशासन को इस महाकुम्भ में भी अवश्य मिलेगा। अन्त में रेड क्रास सचिव डा0 नरेश चैधरी ने कुम्भ पुलिस महानिरीक्षक संजय गुज्याल का भावुक होकर आभार व्यक्त करते हुये कहा कि मैं कुम्भ मेला पुलिस प्रशासन का आभारी हूं कि मुझे महाकुम्भ में सहयोग करने के लिए विशेष रूप से आमंत्रित किया है। रेडक्रास टीम में डा0 भावना,डा0 वैशाली, डा0 मनीष,श्रीमती पूनम,संतोष,डा0 अनामिका तुली,डा0 स्वाति कोठियाल,डा0 दिव्या जोशी,डा0 डेजी सिंह,डा0 पारस गुप्ता, अनुराधा चैरसिया, आरती चैहान, पूनम शर्मा,तनूजा चैहान ने सक्रिय सहभागिता की।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

विश्व धर्म संसद एवं बगलामुखी महायज्ञ का हुआ समापन

* सनातन वैदिक राष्ट्र के निर्माण के संकल्प के साथ पूर्ण हुआ माँ बगलामुखी का महायज्ञ व विश्व धर्म संसद* *प्रयागराज महाकुम्भ में गूंजेगी बांग्...