पोखरी महाविद्यालय में मनाया गया महिला दिवस

 पोखरी, 8 मार्च (डा0 राम भरोसे) 



अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के सुअवसर पर महाविद्यालय की एन॰एस॰एस॰ के स्वयंसेवियों द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित किये गए. कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राम भरोसे ने बताया कि  

एन॰एस॰एस॰ स्वयंसेवियों प्राची, अंजलि, मनीषा ने 'इतनी शक्ति हमें देना दाता...' ईश वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया.

इसके बाद कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत करते हुए महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य एवं एन॰एस॰एस॰ के पूर्व जिला समन्वयक प्रोफेसर ए.के. सिंह ने सर्वप्रथम स्वयंसेवियों को कार्यक्रम की शुभकामनायें दी उसके बाद उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि सम्पूर्ण नारीशक्ति का हमे सम्मान करना चाहिए और स्त्री के साथ गर्भ से शुरू होकर जीवन पर्यन्त चलने वाले भेदभाव को खत्म करने की शुरुआत हमे घर से करनी होगी, बिना खुद से शुरुआत किये काम इस लैंगिक भेदभाव को खत्म नहीं कर सकते. 

कार्यक्रम के दौरान भाषण का आयोजन भी स्वयंसेवियों द्वारा किया गया, जिनमें सिमरन, नेहा, निकिता, आकाश, प्रीती बिजल्वाण आदि ने प्रतिभाग किया. स्वयंसेवी अंजलि ने भ्रूण हत्या पर अपनी कविता प्रस्तुत की, जिसने पुरे सभागार को भावविभोर कर दिया. इसी क्रम में महाविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग प्रमुख श्रीमती डॉ. सरिता देवी ने इस अवसर पर बच्चों का मार्गदर्शन करते हुए स्त्री के लिए शिक्षा कितनी महतवपूर्ण है इसके बारे में अपने अनुभव् साझा किया, ऐसे ही अंग्रेजी विभाग की प्राध्यापक डॉ. बंदना ने भी इस अवसर अपने अनुभव साझा किए. 

कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राम भरोसे ने आज के कार्यक्रम में स्वयंसेवियों को प्रोजेक्टर के माध्यम से 'बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं' और भूर्ण हत्या जैसे गंभीर विषयों पर आधारित एनीमेशन मूवी प्रदर्शित की, जिससे बच्चो में इसके प्रति जागरूकता से बच्चे परिचित हो और इन कुरीतियों से बचा जाएँ. कार्यकम में महाविद्यालय की वरिष्ठ सहायक रचना राणा, इस अवसर पर अंकित कुमार ने कविता प्रस्तुत की और  नरेंद्रबिजल्वाण ने भी अपने विचार प्रस्तुत किये. मूर्ति लाल और नरेश रावत भी कार्यक्रम में उपस्थित रहें. 

पुनश्च: बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत महाविद्यालय की सत्र  2019-20 की सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली छात्रा प्रीती चौहान को उत्तराखंड सरकार की ओर से 2500/- नगद राशि पुरुस्कार स्वरूप प्राचार्य द्वारा भेंट की गयी.


No comments:

Post a Comment

Featured Post

रोटरी क्लब कनखल ने करवाई कैदियों के स्वास्थ्य की जांच

  स्वास्थ्य जांच शिविर के आयोजन से कैदियों को मिला लाभ-डा.विशाल गर्ग हरिद्वार, 23 सितम्बर। रोटरी क्लब कनखल द्वारा जिला कारागार रोशनाबाद में ...