तीरथ सिंह रावत ने सपत्नीक लिया संतजनो का आशीर्वाद




 हरिद्वार 11मार्च (विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार)    कुंभ मेला 2021 महाशिवरात्रि प्रथम शाही स्नान के पावन अवसर पर शपथ ग्रहण  के बाद पहली बार हरिद्वार पधारें उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीर्थ सिंह रावत  ने हरिद्वार पहुंचकर गंगा पूजन गंगा स्नान के बाद विभिन्न अखाडो के पदाधिकारीयो से  भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया, उन्होने कनखल में जगद् गुरु शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम ,जूनापीठाधिश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज,म0म0 स्वामी ललितानंद गिरि महाराज से आशीर्वाद लिया और    उदासीन पंचायती बड़ा अखाड़ा मैं पहुंच कर उदासीन आचार्य जगतगुरु श्री चंद्र भगवान जी का पूजन अर्चन किया उसके बाद संतों से  भैट कर  अगामी  शाही स्नानो की व्यवस्था के विषय में चर्चा की क्योंकि अगले शाही स्नानो में 13 के 13 अखाड़े स्नान करेंगे।      बडा अखाड़े के पदाधिकारीयो ने  प्रदेश के नए मुखिया के प्रति निष्ठावान  पूर्ण विश्वास जताते हुए कहा कि  तीर्थ सिंह रावत  के नेतृत्व में हरिद्वार कुंभ दिव्य और भव्य होगा और उनकी  सकारात्मक पहल से देश दुनिया में अच्छा संदेश जाएगा और तीर्थ यात्रियो में भय और आशंका का माहौल खत्म होगा। 



No comments:

Post a Comment

Featured Post

पैरा थ्रो बाँल चैंपियनशिप में उत्तराखंड ने जीता कांस्य पदक

  *नेशनल पैरा थ्रो बॉल चैंपियनशिप 2024 में उत्तराखंड दिव्यांग महिला टीम ने जीता कांस्य पदक*   हल्द्वानी 26 सितंबर ( भुवन गुणवंत संवाददाता ग...