त्रिपुरा योग आश्रम पहुँचें जूना अखाड़े के रमता पंच ,स्वामी शारदा नंद गिरि, स्वामी कैशवानंद एवं आचार्य चिंतामणि ने शिव स्वरूप गोला साहब का किया पूजन
हरिद्वार 29 मार्च होली के उत्सव के मध्य त्रिपुरा योग आश्रम में जूना अखाड़े के रमता पंच गोला साहब का पूजन करवाने स्वामी शारदा नंद गिरि महाराज के निमंत्रण पर त्रिपुरा योग आश्रम पहुँचें जँहा पर स्वामी शारदा नंद गिरि महाराज, स्वामी कैशवानंद एवं आचार्य चिंतामणि ने विधिपूर्ण शिव स्वरूप गोला साहब का पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
No comments:
Post a Comment