सक्षम ने हंस आई केयर बहादराबाद में शुरू किया नेत्र कुंभ का चतुर्थ यूनिट

  बहादराबाद /ज्वालापुर 16 मार्च (रजत अरोडा संवाददाता गोविंद कृपा ज्वालापुर) 




हंस आई केयर बहादराबाद के तत्वावधान में ग्लोबल आई हास्पिटल एंड इस्टिटयूट प्रयागराज की टीम के सहयोग से सक्षम ने एक और नेत्र कुंभ की यूनिट का शुभारंभ विधायक आदेश चौहान ने किया । उद्घाटन समारोह हंस आई केयर बहादराबाद के प्रंबक पंकज कुमार के संयोजन और एक व्योवृद्ध रिक्शा चालक असगर भाई की अध्यक्षता में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि रानी पुर विधायक आदेश चौहान रहे। इस अवसर पर सक्षम के संयुक्त सचिव डा0 संतोष क्रयेति, संघ के विभाग प्रचारक,शरद कुमार, जगदीश लाल पाहवा, ललित उप्रेती, ग्लोबल आई हास्पिटल एंड इस्टिटयूट प्रयागराज के संस्थापक डा0राजीव वैश्य, सक्षम के जिला अध्यक्ष ललित अग्रवाल आदि ने समारोह को सम्बोधित किया। हंस आई केयर बहादराबाद के प्रबंधक पंकज कुमार, सक्षम के पदाधिकारी ललित और अनंत मेहरा ने अतिथियो का स्वागत फूल माला और पट्का पहना कर किया। इस अवसर पर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि सक्षम मानव सेवा का प्रशंसनीय और अनुकरणीय कार्य कर रही है उन्होने ने कहा कि मानव सेवा ही माधव सेवा है हरिद्वार में कुम्भ के साथ नेत्र कुंभ भी हो रहा ये आध्यात्म और सेवा का संगम है सक्षम का ये प्रयास स्तुत्य हैं। इस अवसर पर सक्षम के संयुक्त सचिव डा0 संतोष क्रयेति ने नेत्र कुंभ के विषय में विस्तार से जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि यह सेवा कार्य 16 मार्च 27 मार्च तक अनवरत जारी रहेगा जिसमें मरीजो की आँखों की जांच,दवाई और चश्मे निशुल्क दिये जाऐगे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

ई मेक ने लगाई मस्ती की पाठशाला

हरिद्वार 10 जनवरी नमामि गंगे, चंडी घाट पर इमैक समिति द्वारा घाट के निर्धन बच्चों के लिए निरंतर संचालित की जा रही  "मस्ती की पाठशाला...