लघु व्यापार एसोशिएसन का विस्तार

 *हरिद्वार 17 मार्च (विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार)


,   * रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों के सामूहिक संगठन लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा की अगुवाई में संगठन का विस्तार करते हुए पंतदीप पार्किंग के लघु व्यापारियों को संगठित कर पंतदीप लघु व्यापार एसो. की इकाई का गठन किया। जिसमें सर्वसम्मति से इकाई अध्यक्ष राजकुमार एंथनी, महामंत्री आशीष अग्रवाल, कोषाध्यक्ष किशन पाल, उपाध्यक्ष प्रिंस साहू, मंत्री पृथ्वीराज, मीडिया प्रभारी महेश शर्मा, सदस्य मांगे राम, जीवन कुमार, मिथुन सिंह, राजेश अग्रवाल, रवि कुमार, हरिकृष्ण, वीरेंद्र चौहान, वीर सिंह, सोनू चौहान, आदित्य, गणेश, मोनू आदि को चुना गया, साथ ही संरक्षक बबली कुमार सक्सेना, सतीश प्रजापति, हंसराज अरोड़ा को नियुक्त किया गया।


इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा पंतदीप पार्किंग व कांगड़ा घाट , भीमगोड़ा इत्यादि क्षेत्रों के रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों का नगर निगम प्रशासन द्वारा वर्ष 2018 में लगभग 600 रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स को सर्वे सूची में सम्मलित किया जा चुका है, लेकिन नगर निगम प्रशासन की लापरवाही व उदारता के चलते पंतदीप पार्किंग के समीप वेंडिंग जॉन नहीं बनाया गया है जोकि न्याय संगत नहीं है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर योजना को क्रियान्वित करने के लिए  प्राथमिकता के आधार पर कुंभ मेला 2021 की व्यवस्थाओं में सम्मलित करते हुए पंतदीप पार्किंग के आने-जाने के मार्ग पर रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स को व्यवस्थित कर उचित प्रबंधनों के साथ वेंडिंग जॉन बनाया जाना अति आवश्यक है।


इस अवसर पर पंतदीप इकाई अध्यक्ष राजकुमार एंथनी, महामंत्री आशीष अग्रवाल, कोषाध्यक्ष किशन पाल ने संयुक्त रूप से कहा रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक व संगठित कर राष्ट्रीय आजीविका मिशन, उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली के संरक्षण के लिए  संघर्ष किए जाएंगे। उन्होंने कहा आए दिन व्यवस्था के नाम पर रेडी पटरी के लघु व्यापारियों का पुलिसिया उत्पीड़न व शोषण किया जाता रहा है जोकि राज्य फेरी नीति नियमावली का घोर उल्लंघन है, शीघ्र ही सभी लघु व्यापारी अपने न्यायसंगत मांग को लेकर नगर निगम आयुक्त के कार्यालय का घेराव कर अपनी मांगों को दोहराएंगे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

रोटरी क्लब कनखल ने करवाई कैदियों के स्वास्थ्य की जांच

  स्वास्थ्य जांच शिविर के आयोजन से कैदियों को मिला लाभ-डा.विशाल गर्ग हरिद्वार, 23 सितम्बर। रोटरी क्लब कनखल द्वारा जिला कारागार रोशनाबाद में ...