ऋषि कुल आयुर्वेदिक महाविद्यालय में मनाया गया विश्व आप्टिमेट्रिक्स डे

 हरिद्वार 23 मार्च (अनीता वर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार)  *अंतरराष्ट्रीय ऑप्टोमेट्री दिवस* के उपलक्ष में आज नेत्र कुंभ के मुख्य केंद्र ऋषि कुल राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय के प्रांगण में नेत्र कुंभ में सेवाएं दे रहे ऑप्टोमेट्रिस्ट को तिलक लगाकर अभिनंदन किया गया उक्त जानकारी सक्षम के प्रचार प्रसार प्रमुख अनंत प्रकाश मेहरा ने प्रदान करते हुए बताया कि    इस अवसर पर


उनको हार्दिक शुभकामनाएं मंगलकामनाएं सक्षम के प्रांत सचिव एवं नेत्र कुम्भ मुख्य प्रबंधक ललित पंत जी एवं मुख्य सहयोगी द्वारा दी गई। इस दौरान इंडियन ऑप्टोमेट्री एसोसिएशन के सचिव राजीव प्रसाद जी ने उन सभी ऑप्टोमेट्रिस्ट को संदेश दिया जो अपनी सेवाएं दे रहे हैं और उन सभी को भी संदेश दिया जो किसी वजह से नहीं पहुंचे।उन्होंने कहा उनका मुख्य कर्तव्य समाज के प्रति सकारात्मक रूप से कर्तव्यों का निर्वहन करना है। ललित पंत जी ने सभी को इस महान दिवस पर बधाई दी एवं निरंतर मंगल कार्यों में अपनी सहभागिता देने के लिए अहवाहन किया। 

No comments:

Post a Comment

Featured Post

मोदी के जन्मदिन पर भाजपा युवा मोर्चा ने किया रक्तदान

  सेवा पखवाड़ा के तहत भाजपा युवा मोर्चा के लगे शिविर का जिलाध्यक्ष भुल्लर ने रक्तदान कर किया शुभारंभ — प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन ...