वरिष्ठ पत्रकार शशि शर्मा जी कमल से साभार

 बिना नोटिफिकेशन, कुंभ चढा परवान

-------------------

कुंभ हरिद्वार में पेशवाईयों का दौर पूरा होने को

--------------------

निरंजनी, आनन्द,निर्वाणी, जूना,अग्नि, आवाहन की पेशवाई पहुंची नगर में

--------------------

मेला और जिला प्रशासन ने किया संतों का स्वागत

--------------------

शशि शर्मा

*********

    अभूतपूर्व भीड,उमडते श्रद्धा के सैलाब के बीच, अब तक निरंजनी अखाड़ा, महानिर्वाणी अखाडा,जूना अखाड़ा,अग्नि अखाड़ा, आनन्द अखाडा और किन्नर अखाड़े की पेशवाई ने नगर प्रवेश कर लिया है।

  प्रशासन ने संतों के मार्ग को जल छिडकाव से सींचा तो श्रद्धालु जनता ने भारी पुष्प वर्षा कर संतों का अंतर्मन से स्वागत किया और संतों से आशीर्वाद लिया।

कुंभ मेले के पहले चरण की पूर्णता की ओर सकुशल बढ़ना एक अच्छा संकेत माना जा रहा है।

  संन्यासी अखाड़ों के  सात अखाड़ों में से छः अखाड़े पेशवाई की औपचारिकता पूरी कर चुके हैं।

  बैरागी अखाड़ों के अलावा अभी,दो उदासीन और एक निर्मल अखाडे का कुंभ मेले में आगमन बाकी है,11 मार्च को होने वाले शाही स्नान में केवल संन्यासी अखाड़े ही स्नान करेंगे और संन्यासी अखाड़ों का आगमन पूरा होने को है।

  मेला प्रशासन और जिला प्रशासन दोनों की ओर से पेशवाईयों का भरपूर स्वागत सत्कार किया गया।

   अखाड़ों के डेरों में भक्तों की रौनक भी दिखाई देने लगे हैं यानि कुंभ बिना नोटिफिकेशन परवान चढ़ने लगा है।



No comments:

Post a Comment

Featured Post

ई मेक ने लगाई मस्ती की पाठशाला

हरिद्वार 10 जनवरी नमामि गंगे, चंडी घाट पर इमैक समिति द्वारा घाट के निर्धन बच्चों के लिए निरंतर संचालित की जा रही  "मस्ती की पाठशाला...