महामंडलेश्वर पद पर आसीन हुए भारत माता मंदिर के श्रीमहंत ललिता नंद गिरि महाराज

भारत माता मंदिर के श्रीमहंत ललिता नंद गिरि बने निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर 
निरंजनी पीठाधिश्वर स्वामी कैलाशानन्द गिरि एवं आनन्द पीठाधिश्वर स्वामी बालकानंद महाराज ने विधि विधान के साथ किया स्वामी ललितानंद गिरि महाराज का महामंडलेश्वर पद पर अभिषेक
उत्तराखंड सरकार की ओर से विधान सभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल, कुम्भ मेला प्रशासन की ओर से मेला अधिकारी दीपक रावत, सरदार हरवीर सिंह पुलिस प्रशासन की ओर से आईजी पुलिस कुम्भ मेला संजय गुंज्याल, सुरजीत सिंह पंवार ने शाल उढाकर फूल माला पहनाकर दी स्वामी ललितानंद गिरि महाराज को बँधाई 
हरिद्वार 9 मार्च भारत माता मंदिर के संस्थापक ब्रह्मलीन स्वामी सत्यमित्रानंद गिरि महाराज के शिष्य, भारत माता मंदिर के श्रीमहंत एवं शिव मंदिर स्वाध्याय आश्रम समलखा हरियाणा के परमाध्यक्ष स्वामी ललितानंद गिरि महाराज का निरंजनी अखाडे, आनंद अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वरो ,पंचपरमेश्वरो, के सानिध्य में महामंडलेश्वर पद पर अभिषेक किया गया। समारोह में तेरहा अखाडो के महामंडलेश्वर प्रतिनिधियों ने तिलक चादर दे कर स्वामी ललितानंद गिरि महाराज को महामंडलेश्वर पद पर  आसीन किया। निरंजन पीठाधिश्वर स्वामी कैलाशानन्द गिरि महाराज की अध्यक्षता, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरि महाराज के संचालन और निरंजनी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रविन्द्र पुरी महाराज के संयोजन में आयोजित समारोह में उत्तराखंड सरकार की ओर से विधान सभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल, कुम्भ मेला प्रशासन की ओर से मेला अधिकारी दीपक रावत, सरदार हरवीर सिंह पुलिस प्रशासन की ओर से आईजी पुलिस कुम्भ मेला संजय गुंज्याल, सुरजीत सिंह पंवार, भारत माता मंदिर समन्वय सेवा ट्रस्ट की ओर मुख्य प्रबंध न्यासी आई डी शर्मा शास्त्री ने स्वामी ललितानंद गिरि महाराज को तिलक चादर दे कर महामंडलेश्वर पद पर अभिषेक किया।इस अवसर पर विभिन्न अवसर पर संतजनो ने स्वामी ललितानंद गिरि महाराज की गुरु परम्परा को नमन करते हुए स्वामी ललितानंद गिरि महाराज को अपना आशीर्वाद प्रदान किया। आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानन्द गिरि महाराज एवं बालकानंद महाराज ने महामंडलेश्वरो के दायित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा यह सन्यास परम्परा का सबसे प्रतिष्ठित पद है जिसकी कुछ मर्यादाऐ भी है जिनका निर्वाहन स्वामी ललितानंद गिरि महाराज को करना होगा। इस अवसर पर म0म0 संतोषी माता, स्वामी ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी, सतपाल ब्रह्मचारी, श्रीमहंत देवानंद सरस्वती महाराज ने भी विचार प्रकट किये। भारत माता मंदिर समन्वय सेवा ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी आई डी शर्मा शास्त्री ने कहा कि भारत माता मंदिर समन्वय सेवा परिवार की अपनी समर्द्ध परम्परा है जिसमें परम पूज्य सद्गुरू स्वामी सत्यमित्रानंद गिरि महाराज, जूनापीठाधिश्वर अवधेशानंद गिरि महाराज, राम मंदिर निर्माण न्यास के महामंत्री आचार्य गोविंद गिरि महाराज, म0म0 स्वामी अखिलेश्वरा नंद गिरि महाराज और अन्य महापुरुष गुरु देव के नाम को विश्व में सुशोभित कर रहे हैं, इसी परम्परा में स्वामी ललितानंद गिरि महाराज का निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर पद पर आसीन होना हमारे लिए गर्व की बात है। म0म0 स्वामी ललितानंद गिरि महाराज को लाल माता वैष्णो देवी मंदिर के संचालक भक्त दुर्गा, म0म0 स्वामी हरिचेतना नंद, बाबा कमल दास, महंत विष्णु दास, भाजपा के वरिष्ठ नेता ओम प्रकाश जमदग्नि, भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्या अनीता वर्मा, नगर निगम हरिद्वार में उपनेता प्रतिपक्ष अनिरूद्ध भाटी, भारत माता मंदिर से हरिहर जोशी, उदय नारायण पांडे, महंत शिव पूजन, विनोद नयन, आलोक यादव, नवीन शर्मा, समाजसेवी संजय वर्मा,  पार्षद अनिल मिश्रा, विदित शर्मा, अनिल प्रजापति सहित सैकड़ों श्रद्धालु भक्तो ने फूल माला, शाल उढाकर बँधाई दी। इस अवसर पर जूना अखाड़े के सभापति श्रीमहंत प्रेम गिरि महाराज, महानिर्वाणी, बड़ा अखाड़ा, नया अखाडा, वैष्णो अखाड़े के पदाधिकारीयो ने भी स्वामी ललितानंद गिरि महाराज को बँधाई दी।






No comments:

Post a Comment

Featured Post

रोटरी क्लब कनखल ने करवाई कैदियों के स्वास्थ्य की जांच

  स्वास्थ्य जांच शिविर के आयोजन से कैदियों को मिला लाभ-डा.विशाल गर्ग हरिद्वार, 23 सितम्बर। रोटरी क्लब कनखल द्वारा जिला कारागार रोशनाबाद में ...