हरिद्वार 7 मार्च (विनीत गिरि संवाददाता गोविंद कृपा कनखल) सोमवार को श्री पंचायती महानिर्वाणी अखाड़ा पहाड़ी बाजार कनखल की पेशवाई दक्ष मंदिर से प्रारम्भ होकर कनखल चौक बाजार होते हुए बंगाली मोड़ स्थित छावनी में प्रवेश करेगी, जिसका स्वागत देश रक्षक औषधालय कनखल पर तोष कुमार जैन ,मोनिका जैन द्वारा किया जाएगा।
जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत उपस्थित रहेंगे। उपरोक्त जानकारी वरिष्ठ काँग्रेसी नेता महेन्द्र अरोडा ने देते हुए बताया कि कल सोमवार 8 मार्च को पंचायती महानिर्वाणी अखाड़ा पहाड़ी बाजार कनखल की पेशवाई दक्ष मंदिर से प्रारम्भ होकर कनखल चौक बाजार होते हुए बंगाली मोड़ स्थित छावनी में प्रवेश करेगी, जिसका स्वागत देश रक्षक औषधालय कनखल पर तोष कुमार जैन एवं काँग्रेसी कार्यकर्ताओ द्वारा किया जाएगा।
जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री माननीय श्री हरीश रावत जी उपस्थित रहेंगे।
आप सभी गणमान्यजन से आग्रह की अधिक से अधिक संख्या में साथियो सहित पहुंचकर शीर्ष व सिद्ध महंतो का आशीर्वाद प्राप्त कर पूण्य के भागी बने।
No comments:
Post a Comment