नेत्र कुंभ से लोग हो रहे हैं लाभान्वित

 हरिद्वार 20 मार्च   *नेत्र कुंभ हरिद्वार - 2021* *सक्षम* द्वारा आयोजित किया गया है।*दिव्य प्रेम सेवा आश्रम , चंडीघाट* पर प्रांत युवा प्रमुख सक्षम श्री दिनेश बिष्ट , जिला अध्यक्ष पौड़ी श्री नरेन्द्र प्रसाद टम्टा , जिला महिला प्रमुख श्रीमती दुर्गा चौहान , जिला क्षमता विकास प्रमुख श्री राकेश गौड़ , जिला महिला प्रमुख रुद्रप्रयाग श्रीमती विजय लक्ष्मी धीरवान , ब्लाक महिला प्रमुख पौड़ी श्रीमती रुपा बहुगुणा , श्री मयूर मालकोटी पोखड़ा , श्री रमेश बेलवाल कोट ब्लाक , श्री संजीव व्यास ऋषिकेश , श्री रोशन सिंह, पिंकी बिष्ट  व श्रीमती रीना शर्मा वृंदावन ने अपनी सेवाएं दी। उसके बाद प्रांत युवा प्रमुख श्री दिनेश बिष्ट , जिला अध्यक्ष श्री नरेन्द्र प्रसाद टम्टा , जिला क्षमता विकास प्रमुख श्री राकेश गौड़ , श्री मयूर मालकोटी व संजीव व्यास एक बहुत गंभीर नेत्र रोगी को लेकर *शांति कुंज* नेत्र केंप पर ले गए जहां उन्हें एम्स ऋषिकेश के नेत्र विशेषज्ञों से चिकित्सा परामर्श किया । शांति कुंज में *सक्षम  केंद्र संचालिका* श्रीमती ललिता उनियाल जी ने गंभीर नेत्र रोगी के  परीक्षण कराने में बहुत सहयोग किया तथा बताया कि उनके केंद्र पर आज 88 नेत्र रोगियों का नेत्र परीक्षण कर उन्हें चश्में भी दिए गए। कुल 71 नेत्र रोगियों का परीक्षण कर उन्हें निःशुल्क चश्में भी दिए गए।  उपरोक्त जानकारी  नरेंद्र प्रसाद टम्टा ने प्रसाद की।                                                        



No comments:

Post a Comment

Featured Post

ई मेक ने लगाई मस्ती की पाठशाला

हरिद्वार 10 जनवरी नमामि गंगे, चंडी घाट पर इमैक समिति द्वारा घाट के निर्धन बच्चों के लिए निरंतर संचालित की जा रही  "मस्ती की पाठशाला...