विमल कुमार ने उद्योग निदेशालय में जाकर सम्भाला कार्यभार
देहरादून 2 मार्च (जे के रस्तौगी संवाददाता गोविंद कृपा देहरादून ) उत्तराखंड सरकार मे लघु उद्योग मंत्रालय मे मुख्यमंत्री के सलाहकार के रूप में राज्यमंत्री के पद पर मनोनीत होने के पश्चात विमल कुमार ने देहरादून स्थित उद्योग निदेशालय में जा कर अपना पद भार संभाला।इस अवसर उनके साथ डा0 जितेंद्र सिंह, प्रगत भारत संस्था के अध्यक्ष सुदीप बनर्जी, नरेश मनचंदा आशीष बंसल, निशांत कुमार, तजेन्द्र सिंह नेगी, मित्र और शुभचिन्तक उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment