सक्षम नेत्र कुंभ को मिला संतजनो का आशीर्वाद
हरिद्वार 25 मार्च( अनीता वर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार)
सक्षम नेत्र कुंभ में कार्यरत्त चिकित्सको, पेरामेडिकल स्टाफ को संतजनो का आशीर्वाद मिला। श्रीस्वामिनारायण के परमाध्यक्ष श्रीस्वामि हरिबल्भ दास शास्त्री महाराज , महामंडलेश्वर स्वामी अनंता महाराज एवं श्रीस्वामि आनंद स्वरूप शास्त्री महाराज ने हरिद्वार नेत्र कुंभ को मानवता की सेवा का एक अनूपम प्रकल्प बाताया और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को इस दिव्य, मानवीय कार्य के लिए साधुवाद दिया। इस अवसर पर हरिद्वार नगर निगम में उपनेता प्रतिपक्ष अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि आध्यात्म कुंभ के समानांतर सक्षम का नेत्र कुंभ एक अलौकिक सेवा का प्रशंसनीय अभियान हैं जो मानव मात्र को अरोग्यता प्रदान कर रहा है। नेत्र कुंभ की ऋषि कुल यूनिट में पधारे संतजनो का स्वागत सक्षम के प्रांत सचिव एवं नेत्र कुम्भ हरिद्वार के मुख्य प्रबंधक ललित पंत, सच्चिदानंद नोडियाल, वी श्रीनिवासन रेड्डी, डा0 संजय गुप्ता, एन माल्याद्री रेड्डी, आयुष हरबोला आदि ने स्वागत कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
No comments:
Post a Comment