💐 *पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण ने परमार्थ निकेतन गंगा आरती में लिया भाग।
ऋषि केश 14 मार्च (अमरेश दूबे संवाददाता गोविंद कृपा ऋषि केश) पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण ने रविवार को परमार्थ निकेतन गंगा आरती में भाग लिया और साध्वी भगवती सरस्वती को उनके 50 वें जन्म दिवस के पावन अवसर पर उन्हें शुभकामनायें देते हुये कहा कि आप माँ गंगा और मानवता की सेवा करती रहे ऐसी प्रभु से प्रार्थना हैं।
इस पावन अवसर पर कृषि सचिव उत्तराखंड राम विलास यादव भी गंगा आरती और साध्वी जी के जन्मउत्सव में सहभाग हेतु पधारे। पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज ने सभी अतिथियों का भावभरा अभिनन्दन किया।
No comments:
Post a Comment