भगवानपुर नगर पंचायत के कार्यालय मे अध्यक्ष सहती राकेश एवं पूर्व राज्य मंत्री उत्तराखंड सरकार/सदस्य जिला पंचायत सुबोध राकेश ने चेक के माध्यम से वार्ड नंबर 6 के 50 लोगों के खातों में 12000,12000 हजार की धनराशि डलवाई! पूर्व राज्य मंत्री उत्तराखंड सरकार/सदस्य जिला पंचायत सुबोध राकेश एवं वार्ड मेंबर 6 से इरफान ठेकेदार सभासद प्रतिनिधि ने धनराशि वितरित की*
*भगवानपुर*22 मार्च
! (कमल वर्मा नामदेव संवाददाता गोविंद कृपा भगवान पुर) भगवानपुर नगर पंचायत स्वच्छ भारत मिशन शहरी विकास के तहत भगवानपुर नगर पंचायत के कार्यालय मे अध्यक्ष सहती राकेश एवं पूर्व राज्य मंत्री उत्तराखंड सरकार/ सदस्य जिला पंचायत सुबोध राकेश ने चेक के माध्यम से वार्ड नंबर 6 के 50 लोगों के खातों में 12000,12000 हजार की धनराशि डलवाई!इस मौके पर पूर्व राज्य मंत्री उत्तराखंड/सदस्य जिला पंचायत सुबोध राकेश ने कहा कि हर समस्या का समाधान कराया जा रहा है साथ ही उन्होंने कहा कि भगवानपुर नगर पंचायत के स्वच्छ भारत मिशन शहरी विकास के तहत योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है इस मौके पर वार्ड 6 से इरफान ठेकेदार सभासद प्रतिनिधि,अय्यूब अली सभासद,वीरेंद्र सैनी पूर्व मंडल अध्यक्ष भगवानपुर,सविता रुखसाना,शहीदा,मेघराज,संतोष,सुनीता,राजकुमार,ममता त्यागी,रतन देवी,सीता देवी,मीनाक्षी,नीता, मेमो,रामा,शशि,सोनिया,सोफिया,मोहसिन,जमुरत,आरिफ,तरन्नुम, सोनिया, मूर्ति,रजनीश वर्मा,संजीव कुमार,रोहित कुमार,बबलू मास्टर ब्रह्मपाल, मैनपाल,प्रशांत सैनी,नितिन पुंडीर,सोमपाल आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment