श्रीस्वामिनारायण आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामि हरिबल्भ दास शास्त्री महाराज ने किया शाही स्नान


हरिद्वार 11मार्च (विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) 



 हरिद्वार में  गुजराती समाज की  प्रसिद्ध धार्मिक संस्था श्रीस्वामिनारायण  आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामि हरिबल्भ दास शास्त्री महाराज ने शिवरात्रि पर्व पर निंरजनी अखाड़े के साथ किया शाही स्नान। इस अवसर पर आश्रम के संचालक स्वामि आनंद स्वरूप शास्त्री महाराज, स्वामी धर्मानंदन, स्वामी गंगा दास, योगेश भगत सहित गुजरात से आऐ श्रद्धालु भक्तो ने भी गंगा स्नान किया।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

स्वामी हितेश्वरानंद बनेंगे महानिर्वाणी अखाड़े से महामंडलेश्वर

स्वामी हितेश्वरानंद बनेंगे महानिर्वाणी अखाड़े से महमंडलेश्वर  26 जनवरी को प्रयागराज कुंभ में होगा महामंडलेश्वर पद पर अभिषेक  हरिद्वार में श्...