खानपुर ब्लाक कार्यालय में गोष्ठी

 लक्सर/खानपुर 15 मार्च (पवन आर्य संवाददाता गोविंद कृपा लक्सर) 



 जिला बाल संरक्षण इकाई हरिद्वार की ओर से विकासखंड खानपुर के सभागार मैं जिलाधिकारी महोदय हरिद्वार के आदेश अनुसार व जिला प्रोबेशन अधिकारी हरिद्वार अविनाश भदोरिया के आदेश अनुसार एक गोष्ठी का आयोजन किया गया गोष्ठी में महिला कल्याण विभाग द्वारा चलाई जा रही योजना जैसे कि स्पॉन्सरशिप दत्तक ग्रहण स्पेशलिटी बच्चों से जुड़े कानून की जानकारी दी गई  गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रुप में खंड विकास अधिकारी महोदय भगवान सिंह नेगी द्वारा की गई वही विकासखंड की समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बाल बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती श्रीमती मंजेश वरी रावत  द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बाल संरक्षण योजना द्वारा चलाई जा रही है योजनाओं को गांव तक पहुंचाने की लिए कहा गया वही बाल संरक्षण अधिकारी मेघा पुरोहित द्वारा दत्तक ग्रहण के बारे में जानकारी दी गई वही विदिशा परिवीक्षा अधिकारी रेनू डोली उपाध्याय ने कानून की जानकारी थी नीलम चौहान ने छेड़ हेल्पलाइन के नंबर किस प्रचार किया परामर्शदाता श्रीमती अलका अग्रवाल ने किस प्रकार संस्था में निर्वासित बच्चों की काउंसलिंग की जाती है इस पर विस्तार से जानकारी दी गई मैं आशीष कुमार आउटरीच कार्यकर्ता ने स्पॉन्सरशिप की जानकारी दी गई यह गोष्टी जिलाधिकारी महोदय के आदेश अनुसार प्रत्येक विकासखंड में की गई आज विकासखंड खानपुर में इसका समापन किया गया 23,2,2021 विकासखंड  नारसन से की गई थी आज का समापन किया गया

No comments:

Post a Comment

Featured Post

रोटरी क्लब कनखल ने करवाई कैदियों के स्वास्थ्य की जांच

  स्वास्थ्य जांच शिविर के आयोजन से कैदियों को मिला लाभ-डा.विशाल गर्ग हरिद्वार, 23 सितम्बर। रोटरी क्लब कनखल द्वारा जिला कारागार रोशनाबाद में ...