पारंपरिक रूप से मनाया जा रहा है होली पर्व



 रूडकी 28 मार्च  (अनिल लोहानी संवाददाता गोविंद कृपा रूडकी)  रुड़की में पर्वतीय मूल के लोगों द्वारा होली के त्यौहार को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है  l हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी एकादशी के दिन से घर-घर में बैठक व खड़ी होली का आयोजन किया जाता है lआमतौर पर महिलाओं द्वारा दिन के समय और पुरुषों द्वारा रात्रि में होली गायन किया जाता है l जिसमें मुख्य तौर पर कृष्ण लीला पर आधारित या  भगवान शिव पार्वती पर आधारित घटनाओं के आधार पर होली का गायन व पूजन किया जाता है l क्षेत्रीय देवी-देवताओं का स्मरण  व आशीर्वाद भी भी लिया जाता हैl रुड़की शहर में पर्वतीय मूल के लोग विशेषता कुमाऊं समाज के लोग इस पर्व को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाते हुए अपनी संस्कृति को आगे आने वाली पीढ़ी तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं l होली गायन का आयोजन इच्छुक लोगों द्वारा उनके निवास स्थान पर किया जाता हैl

No comments:

Post a Comment

Featured Post

वैश्य कुमार धर्मशाला कनखल में हुआ गणेश महोत्सव का शुभारंभ

हरिद्वार 7 सितंबर भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्थी के दिन भगवान गणेश के जन्मोत्सव पर वैश्यकुमार धर्मशाला कनखल में धर्म रक्षा मिशन द्वारा जनमानस के...