श्रीविष्णु महायज्ञ में विहिप के अन्तर्राष्ट्रीय संगठन महामंत्री विनायक राव देशपांडे एवं महामंत्री चम्पत राय ने किया प्रतिभाग

 विहिप एवं राम जन्म भूमि न्यास के महामंत्री चम्पत राय ने श्री विष्णु महायज्ञ में दी आहुतियां

हरिपुर कला में आयोजित विष्णु महायज्ञ में प्रतिभाग करने पहुँचे विहिप के अन्तर्राष्ट्रीय संगठन महामंत्री एवं संतजन 

रायवाला /हरिपुर कला  10 अप्रैल (अमरेश दूबे संवाददाता गोविंद कृपा ऋषिकेश) 



  श्री विष्णु महायज्ञ में आहुतियां देने के लिए प्रतिदिन संत महंतजनो के साथ ही देश की   विशिष्ट विभूतियां पधार रही हैं। अहलुवालिया फार्म हाउस में विक्रमजीत एवं सुदर्शना अहलुवालिया के संयोजन में विष्णु महायज्ञ में आहुतियां देने विहिप एवं राम जन्म भूमि तीर्थ न्यास के महामंत्री चम्पत राय एवं विहिप के अन्तर्राष्ट्रीय संगठन महामंत्री विनायक राव देशपांडे, पहुँचे जिनका स्वागत विष्णु महायज्ञ के सूत्रधार आचार्य चन्द्रभूषण मिश्र, पूरण भट्ट एवं विप्रजनो ने किया। महायज्ञ के यजमान विक्रमजीत एवं सुदर्शना अहलुवालिया ने श्री राम मंदिर निर्माण हेतु चम्पत राय और विनायक राव देशपांडे को एक लाख रुपये का चैक प्रदान किया। इस अवसर पर चम्पत राय ने कहा कि भगवान विष्णु में ही समस्त सृष्टि समाहित है भगवान विष्णु के सहस्र नाम है जिनके अर्थ में सृष्टि का कल्याण निहित है। विनायक राव देशपांडे ने कहा कि कुम्भ के मध्य विक्रमजीत एवं सुदर्शना अहलुवालिया ने जो श्री विष्णु महायज्ञ का आयोजन किया है उसके मूल में समस्त सृष्टि का कल्याण का भाव छुपा है क्योंकि कोई भी यज्ञ, अनुष्ठान स्वयं के लिए नहीं किया जाता है उसमे समष्टि के कल्याण की कामना की जाती हैं। इस अवसर पर म0म0 स्वामी ललितानंद गिरि महाराज ने अहलुवालिया परिवार को आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा कि हमारे पूज्य गुरूदेव स्वामी सत्यमित्रानंद गिरि महाराज एवं स्वामी अखंडा नंद  महाराज की स्मृति में आयोजित विष्णु महायज्ञ हमारे गुरूजनो के प्रति श्रद्धा भाव को प्रकट करता है। इस अवसर पर स्वामी आत्मानंद, स्वामी कमला नंद, विहिप के केंद्रीय मंत्री रास बिहारी, प्रदीप मिश्रा, मयंक चौहान आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

भाजपा ने मनाया जनजातीय गौरव दिवस

हरिद्वार 15 नवंबर भाजपा जिला कार्यालय हरिद्वार पर *15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस* के रूप में मनाया गया। *भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल* भगवा...