गुरूकुल कांगडी विश्व विद्यालय जीकोट के साथ करेगा एम ओ यू साईन

 हरिद्वार 16 अप्रैल ( आकांक्षा वर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार)   ग्रामोदय चैम्बर आफ कामर्स एंड टैक्नोलाजी हैदराबाद (तैलंगाना) जीकाट के संस्थापक एवं प्रबन्ध न्यासी दिल्ली वसंत कुमार ने गुरूकुल कांगडी विश्व विद्यालय के कुल सचिव से भेंट कर उन्हें संस्था के उद्देश्यो ,कुम्भ संदेश यात्रा, मिशन फिफ्टी वन फिफ्टी वन से अवगत कराया। कुल सचिव वी के सिंह, सहायक कुल सचिव पंकज कौशिक से ग्रामोत्थान के विषय में मिलकर काम करने का आग्रह किया। कुल सचिव वी के सिंह ने बताया कि हैदराबाद कि संस्था जीकाट के साथ मिलकर काम करने के लिए एम ओ यू साईन करेंगे। इस अवसर पर जीकोट के उत्तराखण्ड संयोजक संजय वर्मा ,अनीता वर्मा भी उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

निशांत शर्मा के संयोजन में लगा निशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर

वरिष्ठ समाजसेवी निशांत शर्मा के संयोजन में आयोजित किया गया स्वास्थ्य परीक्षण  चि...