रक्तदान शिविर

 नेत्र कुम्भ के स्वयंसेवको ने किया रक्तदान 

जीते -जीते रक्तदान, जाते-जाते नेत्रदान के उदघोष को सक्षम के स्वयंसेवको ने रक्तदान कर किया चरितार्थ 

हरिद्वार 19 अप्रैल ( अनीता वर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) 



सक्षम के नेत्र कुम्भ के मध्य ऋषि कुल मे सक्षम के स्वयंसेवको ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ सक्षम के क्षेत्रीय प्रचारक चंद्रशेखर, राष्ट्रीय संयुक्त सचिव डा0 संतोष कुमार क्रलेती , नेत्र कुम्भ के प्रबंधक ललित पंत ने किया। इस अवसर पर सक्षम के प्रांत संरक्षक ने डा0 ललित मोहन उप्रेती ने कहा कि रक्तदान महादान है। सक्षम का उद्घोष है कि जीते -जीते रक्तदान करे और जाते जाते नेत्रदान करे। इसी उद्धघोष को हमारे स्वंयसेवक चरित्रार्थ कर रहे हैं। इस अवसर पर डा0 संतोष क्रलेती, ललित पंत, प्रदीप सैनी, अनंत प्रकाश मेहरा सहित स्वसेवको ने रक्तदान किया। इस अवसर पर डा0 महेश खेतान, दिव्या नेगी, संजय गुप्ता, भुवन गुणवंत, कपिल रतुडी, आदि उपस्थित रहे

No comments:

Post a Comment

Featured Post

विश्व धर्म संसद एवं बगलामुखी महायज्ञ का हुआ समापन

* सनातन वैदिक राष्ट्र के निर्माण के संकल्प के साथ पूर्ण हुआ माँ बगलामुखी का महायज्ञ व विश्व धर्म संसद* *प्रयागराज महाकुम्भ में गूंजेगी बांग्...