कुम्भ संदेश यात्रा का हरिद्वार हुआ आगमन


 राष्ट्र को एकता के सूत्र में बाँधेगी कुम्भ संदेश यात्रा : अनिरूद्ध भाटी

कन्याकुमारी से हरिद्वार पहुंचने पर कुम्भ संदेश यात्रा का दिव्य प्रेम सेवा मिशन में संयोजक संजय चतुर्वेदी के नेतृत्व में हुआ स्वागत  

हरिद्वार, 02 अप्रैल। भारत को धार्मिक, सांस्कृतिक एकता के सूत्र में बांधने के उद्देश्य से हैदराबाद से तीर्थयात्रियांे का एक दल कन्याकुमारी से विभिन्न कुम्भ  तीर्थों की यात्रा करते हुए सात हजार किलोमीटर की यात्रा कर हरिद्वार पहुंचने पर दिव्य प्रेम सेवा मिशन के राष्ट्रीय संयोजक संजय चतुर्वेदी, नगर निगम में भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी आदि ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर दिव्य प्रेम सेवा मिशन के राष्ट्रीय संयोजक संजय चतुर्वेदी ने कहा कि एम.एस रेड्डी, आचार्य अविनाश राय, वसंत भाई के नेतृत्व मंे कुम्भ संदेश यात्रा एक अभिनव आयोजन है जो भारत में धार्मिक, सांस्कृतिक पुनर्जागरण का सराहनीय प्रयास है। कुम्भ के अवसर पर दक्षिण को उत्तर भारत से जोड़ने का यह प्रयास देश प्रेम की भावना से ओतप्रोत है। हरिद्वार नगर निगम में भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध ने कहा कि संस्कृति के सच्चे संवाहक तीर्थ यात्री  होते हैं, कुम्भ मेला सनातन हिन्दू धर्म के विभिन्न मत मतांतरांे का संगम है जिसमें कुम्भ संदेश यात्रा का अपना महत्व है जो भारत की अनेकता में एकता का प्रतीक है। कुम्भ संदेश यात्रा भारत को एकता के सूत्र में बाँधेगी। कुम्भ संदेश यात्रा कन्याकुमारी से विभिन्न कुम्भ तीर्थस्थानांे का भ्रमण करते हुए हरिद्वार पहुंची है जो अपने आप में ही एक विशेष आयोजन है, इससे निश्चित रूप से देश की एकता, अखण्डता को मजबूती मिलेगी। 

इस अवसर कुम्भ संदेश यात्रा के सदस्यों का गगन यादव, अर्पित मिश्रा, पार्षद विनित जौली, विदित शर्मा, संजय वर्मा, दिव्यम यादव आदि ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

मोदी के जन्मदिन पर भाजपा युवा मोर्चा ने किया रक्तदान

  सेवा पखवाड़ा के तहत भाजपा युवा मोर्चा के लगे शिविर का जिलाध्यक्ष भुल्लर ने रक्तदान कर किया शुभारंभ — प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन ...