अन्न दान महादान :-स्वामी सर्वेश्वर शास्त्री निर्मल जी महाराज
हरिद्वार 13 अप्रैल (अमर शदाणी संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) माता सच्चिदानंद निर्मल कुटिया में संतजनो के लिए चल रहे अन्नक्षेत्र के दूसरे दिन बड़ी संख्या में संतजनो एवं तीर्थ यात्रियो को भोजन वितरित किया गया। इस अवसर पर श्रद्धालु भक्तजनो को आशीर्वाद प्रदान करते हुए सद् गुरु देव स्वामी सर्वेश्वर शास्त्री निर्मल जी महाराज ने कहा कि अन्न दान महादान है भूखे को रोटी, प्यासे को पानी और बिमार को दवाई देना पुण्य का काम है जिससे परमात्मा प्रसन्न होते है और आत्मिक सुख भी मिलता है। माता सच्चिदानंद निर्मल कुटिया की संचालिका बहन विमला निर्मल जी महाराज ने कहा कि कलयुग में अन्न, जल और वायु में ही प्राण बसते है, अन्न क्षेत्र चलाना धार्मिक एवं मानवीय कार्य है। इस अवसर पर मदन गुलाटी, अशोक मौंगा, विनोद गम्भीर, अशोक बवेजा, टोनी गुलाटी, विकास चंडीगढ़, तेजवंत कालरा, अश्वनी कुमार सोनू गम्भीर आदि ने लंगर प्रसाद बाँटने में सहयोग प्रदान किया।
No comments:
Post a Comment