सेवा और आरोग्यता का प्रकल्प बना नेत्र कुम्भ



*अंधता मुक्त उत्तराखंड और उ0प्र0 के लिए संकल्पबद्ध हैं सक्षम :- डा0 संतोष क्रलेती अखिल राष्ट्रीय संयुक्त सचिव सक्षम और डॉ महेश खाईतान, प्रमुख नेत्र चिकित्सक*


 हरिद्वार नेत्र कुम्भ सक्षम का सेवा और आरोग्यता प्रदान करने का सफल प्रकल्प रहा ।


हरिद्वार 24 अप्रैल (अनीता वर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) 


सक्षम संस्था के माध्यम से विगत बारह मार्च से चल रहे नेत्र कुम्भ के विषय में जानकारी देते हैं *सक्षम के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव डा0 संतोष क्रलेती* ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि सक्षम संस्था अंधता मुक्त उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के लिए संकल्पबद्ध हैं और इसकी  शुरूआत हरिद्वार मे सफल नेत्र कुम्भ के साथ की गई है जिसमें कोविड गाइड लाईन का पालन करते हुए अब तक 08 सेंटरो के माध्यम से 49000 साधु संतजनो, कुम्भ यात्रियो और स्थानीय लोगों के नेत्रो की जांच करने के पश्चात 39000 से ज्यादा लोगों को निःशुल्क चश्मे और दवाइयां वितरित की जा चुकी है। 


डा0 संतोष क्रलेती ने बताया कि हरिद्वार नेत्र कुम्भ में देश के विभिन्न प्रदेशों से आए 115 नेत्र चिकित्सको, 240 आप्टरोमैट्रिस्ट और 450 स्वयंसेवको ने लगातार चिकित्सा, भोजन, आवास आदि की व्यवस्थाओ में सहयोग प्रदान किया। उन्होंने बताया कि इस नेत्र कुम्भ में नौ हजार लोगों के मोतियाबिन्द के आप्रेशन किये जा चुके हैं साथ ही नेत्रो के अन्य रोगो का निशुल्क उपचार हंस आई केयर, एम्स ऋषि केश, निर्मल आई हास्पिटल में किया गया।


नेत्र कुंभ के *मुख्य प्रबंधक ललित पंत* ने बताया कि शीघ्र ही उत्तराखंड के  गढवाल और कुमाँऊ के कोटद्वार, हरिद्वार,देहरादून, हल्द्वानी आदि में सक्षम के द्वारा स्थायी सेंटर स्थापित किए जाएंगे। 


नेत्र कुम्भ के *प्रमुख चिकित्सा प्रबंधक डा महेश खेतान* ने बताया कि इस नेत्र कुम्भ में लघु भारत की छवि देखने को मिली जँहा देश के कोने कोने से हजारों तीर्थ यात्री और साधु संतजन आऐ और लाभान्वित हुए वही देश के विभिन्न राज्यो से प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक और सर्जन भी आए और निःशुल्क सेवाए और व्यवस्थाओ के लिए दान भी देकर गए। 


इस अवसर ने सक्षम के प्रांत प्रचार प्रमुख अनंत प्रकाश मेहरा, साध्वी वेदात्मानंद सरस्वती, निधि ध्यानी, आलोक आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

विश्व धर्म संसद एवं बगलामुखी महायज्ञ का हुआ समापन

* सनातन वैदिक राष्ट्र के निर्माण के संकल्प के साथ पूर्ण हुआ माँ बगलामुखी का महायज्ञ व विश्व धर्म संसद* *प्रयागराज महाकुम्भ में गूंजेगी बांग्...