हरिद्वार नेत्र कुम्भ के महानायक ललित पंत
हरिद्वार में सक्षम संस्था के माध्यम से विगत 12 मार्च से नेत्र कुम्भ का आयोजन किया जा रहा है जिसकी समस्त व्यवस्थाओ की धुरी सक्षम के प्रांत सचिव और इस हरिद्वार नेत्र कुम्भ के प्रबंधक ललित पंत हैं जो विगत तीन माह से हरिद्वार में रहकर सक्षम के संकल्प हरिद्वार नेत्र कुम्भ को साकार करने में दिन रात कार्य कर रहे हैं। नेत्र कुम्भ के अन्तर्गत सात यूनिट संचालित की जा रही हैं जिसमे सैकड़ों स्वयंसेवको, डाक्टरो, पैरामैडिकल स्टाफ के लिए आवास, भोजन, यातायात की व्यवस्था करना एक चुनौती है जिसको ललित पंत अपने सहयोगीयो के साथ बाखूबी निभा रहे हैं।
सक्षम के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव डा0 संतोष क्रियलेती का कहना है कि हरिद्वार नेत्र कुम्भ के प्रबंधक ललित पंत हरिद्वार नेत्र कुम्भ के महानायक है जो रात दिन सेवा कार्यो को तन्मयता के साथ संयोजित कर रहे है। सक्षम के प्रांत प्रचार प्रमुख अनंत प्रकाश मेहरा ने ललित पंत की प्रबंधन कला की प्रशंसा करते हुए कहा कि अगर कोई आयोजन एक दो दिन का और एक ही स्थान पर हो तो उसका प्रबंधन सरल होता है लेकिन लगातार 52 दिन तक 7 सेंटरो पर सैकड़ों लोगों को सेवाएं देना एक बडी चुनौती है। ललित पंत जी ने जो प्रबंधन कला अपनाई है वह उनहे नेत्र कुम्भ का हीरो बनाऐ हुए हैं। सक्षम के प्रांत सचिव और इस हरिद्वार नेत्र कुम्भ के प्रबंधक ललित पंत ने अपने समस्त सहयोगीयो के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि सभी साथियों के सहयोग से यह विराट आयोजन सफल हो रहा हैं जिससे देश के विभिन्न भागों से आए वालंटियर, डाक्टर, पैरामैडिकल स्टाफ, सहयोगी संस्थाओ का विशेष सहयोग मिल रहा है।
No comments:
Post a Comment