सकारात्मक पत्रकारिता की है जरूरत

 ~विचार~

मीडिया द्वारा इतनी घटिया स्तर की रिपोर्टिंग केवल भारत  देश में ही संभव है..!

▪️धधकती हुई चिताएं,

▪️मरीजों से भरे हॉस्पिटल,

▪️श्मशान में मुर्दो की कतार, 

▪️परेंशान परिजन,


आखिर यह सब दिखा कर क्या जताना चाहतें हैं..???


महामारी है, 

सबको पता है 


आउट ऑफ कंट्रोल है

यह भी सबको पता है 


रिपोर्टिंग करिए


▪️ठीक हुए मरीजों का इंटरव्यू करिए,

▪️ऑक्सिजन सिलिंडर कहां मिल रहा है यह बताइए।

▪️प्लाज्मा डोनर्स का डेटा बेस बनाइये।

▪️किस हॉस्पिटल में बेड खाली है यह बताइए।

▪️एम्बुलेंस सर्विस का डिटेल दें।


लेकिन आपको तो सनसनी चाहिए........ 


घबराहट फैला कर क्या साबित करना चाहते हैं आप ???


 दोस्तों मेरा, 

आप सभी से निवेंदन है, 

 कि एक जिम्मेदार नागरिक बनिये बिकाऊ मीडिया वालों की तरह समाज में घबराहट/पैनिक मत फैलाइये, बिकाऊ मीडिया तो पैसों और TRP के लिए सड़क पे नङ्गे होकर नाच भी करते हैं


समस्याएं अलग अलग तरीके से बार-बार दिखाने से लोगों का मानसिक संतुलन बिगड़ता है, पैनिक की स्थिति तैयार होती है जो भयावह होती है।


आप सभी से निवेंदन है कि डर मत फैलाइये, लोगों को सावधान कीजिए सतर्क कीजिए खुद भी सतर्क और सावधान रहिए लेकिन डर और मिथ्या बातें मत फैलाइये।


*कुछ दिनो तक tv विशेषकर न्यूज़ चेनलों को बंद रखें तथा परम कृपालु परमात्मा से यही प्रार्थना कीजिए की इन मीडिया वालो को सद्बुद्धि दें।

अभी लोगो को ऊर्जा प्रोत्साहन देने कि जरूरत है ना कि हतासा 

हम जीतेंगे कोरॉना से।

सिर्फ सतर्कता बरतें ।

डबल मास्क जरूर लगाऐ।

और दो गज दूरी का पालन करें। 

समय समय पर अपनें हाथों को जरूर धोते रहें।

सरकार के सभी अदेशो का पालन करें।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

फेरूपुर में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से वितरित किए गए कंबल

हरिद्वार /फेरूपुर 26 दिसंबर ग्राम फेरुपुर स्थित डिग्री कॉलेज में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख...