श्री त्रिदंडीदेव सेवा आश्रम में रामायण कथा

 हरिद्वार  16 अप्रैल (अमर शदाणी संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार)   श्री त्रिदंडीदेव सेवा आश्रम के परमाध्यक्ष एवं जगद् गुरु रामानुजाचार्य स्वामी विद्या भाष्कर जी महाराज के कृपा पात्र शिष्य महंत विष्णु विक्रम महाराज श्रद्धालु भक्तजनो को श्रवण करा रहे हैं महाऋषि बाल्मीकी रचित रामायण। तेरह अप्रैल से प्रारंभ हुई रामायण में कथा व्यास महंत विष्णु विक्रम महाराज ने भगवान राम, लक्षमण, भरत और शत्रुघन के जन्म की कथा श्रवण कराते हुए कहा कि भगवान विष्णु ने मानव अवतार लेकर त्रेतायुग में समाज में आदर्श स्थापित करने के लिए लीलाओ का अवलम्बन लिया। 



No comments:

Post a Comment

Featured Post

विधायक प्रदीप बत्रा ने क्रिकेट खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्धन

हरिद्वार 18 नवंबर श्री सत्य साईं सेवा समिति हरिद्वार द्वारा कल शाम किशोरी लाल क्रिकेट अकादमी, कृष्णा नगर Kankhal हरिद्वार में जनपद हरिद्वार ...