चार धाम यात्रा स्थगित होने से ट्रास्पोर्टर चिंतित

 *हरिद्वार 30 अप्रैल, (विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) 


 वर्ष 2021 की उत्तराखंड चारधाम यात्रा राज्य सरकार द्वारा स्थगित किए जाने से चिंतित उत्तराखंड मैक्सी- टैक्सी महासंघ के संरक्षक संजय चोपड़ा के संयोजन में कोविड-19 का पालन करते हुए सामाजिक दूरी के साथ रेलवे रोड स्थित मैक्सी टैक्सी महासंघ कार्यालय पर बैठक का आयोजन किया। बैठक के माध्यम से  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से संयुक्त रूप से उत्तराखंड चारधाम यात्रा को कोरोना के नियमों शर्तों के साथ संचालन पर पुनः विचार किए जाने की मांग को दोहराया। मैक्सी टैक्सी महासंघ से जुड़ी यूनियनों के प्रतिनिधियों ने सरकार से यह भी मांग की वर्ष 2019- 20 में पहले से ही उत्तराखंड चारधाम यात्रा में आवागमन शून्य रहा है और अब वर्ष 2021 की चारधाम यात्रा यदि संचालित नहीं होगी तो उत्तराखंड का पर्यटन उद्योग पूर्ण तरीके से समाप्त होकर भुखमरी के कगार पर आ जाएगा, इसी के दृष्टिगत राज्य सरकार को पर्यटन उद्योग से जुड़े सभी व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित कर जिला अधिकारियों के माध्यम से विचारों के आदान-प्रदान के साथ नई योजनाएं  बनाए जाने पर भी जोर दिया।


इस अवसर पर उत्तराखंड मैक्सी टैक्सी महासंघ के संरक्षक संजय चोपड़ा ने कहा राज्य में कोविड- 19 की महामारी भी एक चुनौती के समान है, ऐसी चुनौती के साथ-साथ उत्तराखंड वासियों का तीर्थाटन व पर्यटन व्यापार कैसे संचालित हो, इसके लिए राज्य सरकार को चिंतन करने की आवश्यकताएं हैं। उन्होंने कहा वर्ष 2019 में उत्तराखंड  हरिद्वार, ऋषिकेश में ट्रेनों का संचालन मरम्मत कार्यों की वजह से बंद किया गया था और उस वक्त से अब तक कोविड-19 की वैश्विक महामारी की वजह से उत्तराखंड चारधाम यात्रा संचालित ना होने के कारण आज उत्तराखंड का ट्रांसपोर्ट व पर्यटन उद्योग पूर्ण रूप से बर्बादी की और खड़ा है, पर्यटन उद्योग से जुड़े सभी व्यापारियों की आजीविका को संचालित करने के लिए राज्य सरकार को चारधाम यात्रा संचालन करने के लिए पुनः विचार करना चाहिए।


इस अवसर पर वरिष्ठ ट्रांसपोर्टर अरुण अग्रवाल ने कहा जब राज्य सरकार द्वारा कुंभ मेला 2021 का आयोजन कोरोना की नियम शर्तों के साथ कराया जा सकता है तो उत्तराखंड में होने वाली वर्ष 2021 की चारधाम यात्रा कोरोना से बचाव के नियमों का कड़ाई से पालन  करा कर 72 घंटे की रिपोर्ट के साथ तीर्थ यात्रियों को आने की अनुमति दीया जाना न्याय पूर्ण होगा। उन्होंने यह भी कहा यदि उत्तराखंड सरकार चारधाम यात्रा स्थगित कर रही है तो  प्रत्येक व्यक्ति जो उत्तराखंड में पर्यटन उद्योग से जुड़ा हुआ है उसकी जनगणना करा कर राज्य सरकार की और से राहत पैकेज  दीया जाना उचित होगा।


उत्तराखंड सरकार से चारधाम यात्रा के संचालन पर पुनः विचार किए जाने की मांग करते मैक्सी -टैक्सी महासंघ से जुड़े मैक्सी- टैक्सी चालक व मालिक भगवान सिंह राणा, बलबीर सिंह नेगी, राजपाल सिंह, सुरेंद्र गोसाई, बाबूराम रावत, विमल कुमार बिष्ट, निकलेश यादव, देवेंद्र सिंह, सतीश कुमार, जसराज पाल, मोहन राम, सत्यदेव चमोली, जसकरण सिंह आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के अधिवेशन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रहेंगे आमंत्रित

उधम सिंह नगर 20 दिसंबर उत्तराखंड स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी एवं उतराधिकारी संगठन ऊधम सिंह नगर उत्तराखंड की एक बैठक च...