अग्नि और आह्वान अखाडे ने भी की कुम्भ मेला विसर्जन की घोषणा

 श्रीपंच अग्नि एवं आवाहन अखाड़ा ने भी कुम्भ मेला समापन की घोषणा कर दी

हरिद्वार 17 अप्रैल ( विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) 


श्रीपंच दशनाम अखाड़े द्वारा कुम्भ मेला 2021 के विसर्जन की घोषणा के बाद श्रीपंच दशनाम अग्नि अखाड़ा तथा श्रीपंचदशनाम आवाहन अखाडा ने भी कुम्भ मेला विसर्जन की विधिवत घोषणा कर दी है। शनिवार को श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा की महासभा की आपात बैठक में कुम्भ मेला 2021 के विसर्जन की घोषणा की गयी । जूना अखाड़ा की ओर से कुम्भ मेला विसर्जन के बाद श्रीपंचदशनाम अग्नि अखाड़ा ने भी बैठक कर कुम्भ मेला 2021 के विसर्जन की घोषणा कर दी। अखाड़ा के कुम्भ मेला प्रभारी एवं सचिव ब्रहमचारी साधनानंद ने कहा है कि प्रधानमंत्री की अपील एवं कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कुम्भ मेला विसर्जन कर दी गई है। वही दूसरी ओर श्रीपंचदशनाम आवाहन अखाड़ा के राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमहंत सत्या गिरी ने भी अखाड़े की ओर से कुम्भ मेला के समापन की घोषणा करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री एवं केन्द्रीय गृहमंत्री की अपील के बाद वैश्विक महामारी के कारण आकस्मिक तौर पर निर्णय लिया गया है। उन्होने कहा कि कोरोना संक्रमण का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है,खतरा सभी के लिए बढ़ने लगा है,ऐसे में मानव रक्षा को प्रथम मानते हुए कुम्भ मेला का विसर्जन करने का फेसला अखाड़े की ओर से लिया गया है। ज्ञात रहे कि जूना अखाड़ा के साथ ही श्रीपंचदशनाम अग्नि एवं आवाहन अखाड़ा भी शाही स्नान करते है,ऐसे में जूना अखाड़ा की ओर से कुम्भ विसर्जन करने की घोषणा के बाद इन दोनो अखाड़ो ने भी कुम्भ समापन की घोषणा कर दी है।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के अधिवेशन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रहेंगे आमंत्रित

उधम सिंह नगर 20 दिसंबर उत्तराखंड स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी एवं उतराधिकारी संगठन ऊधम सिंह नगर उत्तराखंड की एक बैठक च...