*नेत्रकुम्भ एक दृष्टि में*
आशा,अपेक्षा और भावना भरे नयन, विश्वास और अभिव्यक्ति भरे नयन, करुणा और स्नेह भरे नयन । आस्था के इस महापर्व में माँ गंगा के तीर पर करोड़ों आँखें जहाँ ईश्वर के साक्षात्कार के लिए व्याकुल हैं वहीं चल रहा है *नेत्रकुम्भ*। प्रत्येक मनुष्य की आवश्यकता है स्पष्ट दृष्टि और उनकी जरूरत पूर्ण कर रहा नेत्रकुम्भ।
ऐसा है हम सबका नेत्रकुम्भ।
महाकुम्भ में पहुँचने वाले सभी श्रद्धालुजनों, साधु-सन्तों एवं सभी प्रकार के नेत्र विकारों से ग्रसित लोगों की दृष्टि सुधार हेतु सम्पूर्ण भारत से नेत्र विशेषज्ञों एवं नेत्र सहायकों की टीम द्वारा परीक्षण किया जा रहा है। महाकुम्भ में पहुंँचने वाले श्रद्धालु न केवल मांँ गंगा में पवित्र स्नान कर दीव्य आशीर्वाद प्राप्त करते हैं वहीं निःशुल्क नेत्र परिक्षण करवाकर औषधि एवं उपनेत्र (चश्मा) भी प्रसादस्वरूप प्राप्त कर रहे हैं।
पिछली बार प्रयागराज में आयोजित पवित्र कुम्भ-2019 के अवसर पर पहलीबार *नेत्रकुम्भ* का भव्य आयोजन हुआ। प्रयागराज में 07 एकड़ भूमि पर विश्व का सबसे बड़ा अस्थाई नेत्र अस्पताल बनाकर तथा *लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड* मे सबसे ज्यादा एक दिन में 6600 लोगों के नेत्र परीक्षण कर स्वर्णिम इतिहास रच गया। वहांँ दो लाख से अधिक लोगों के नेत्रों का परीक्षण हुआ और 155000 उपनेत्र (चश्मा) प्रदान करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। ऐसे महान स्वास्थ्य यज्ञ में विविध संस्थाओं के सक्रिय सहयोग के साथ-साथ 374 डॉक्टर, 570 ऑप्टोमेट्रिस्ट, 2500 समर्पित प्रबन्धकों के सहयोग से विकलांगों हेतु समर्पित संगठन *सक्षम* (समदृष्टि क्षमता,विकास एवं अनुसंधान मंडल) को इस आयोजन में आशातीत सफलता प्राप्त हुई ।
इस दृष्टि से नेत्रकुम्भ-2021 हरिद्वार में 11 मार्च से 27 अप्रैल तक विभिन्न 08 केन्द्रों पर आयोजित किया जा रहा है। 1.शान्तिकुञ्ज,हरिद्वार
2.ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय-हरिद्वार
3.हंँस नेत्र चिकित्सालय, बहादराबाद
4.दिव्यप्रेम सेवा मिशन, चण्डीघाट
5.स्वामी विवेकानंद हेल्थ मिशन, प्राचीन अवधूत मण्डल,हरिद्वार
(i) स्वामी रामप्रकाश चैरिटेबल हॉस्पिटल हरिद्वार
एवं
(ii)चौधरी चरण सिंह घाट-हरिद्वार
6.सूरत गिरी बँगला आश्रम-कनखल,हरिद्वार
7.नीलकंठ नेत्र चिकित्सालय-जगजीतपुर हरिद्वार
में आयोजित हो रहा है।
इस महापर्व में सम्पूर्ण भारत से कुशल नेत्रविशेषज्ञ चिकित्सक, नेत्रसहायक एवं सेवाभावी प्रबन्धकों तथा सेवाभावी संगठनों का महासंगम हो रहा है जो आयोजन को पूर्णत्व प्रदान करेगा।
Bulletin - 3 - 👓🔦📊🧑🏽⚕️
*Total No of Days 26*
*From 12.03.2021 to 06.04.2021*
Cumulative data of 7 centers of *NetraKumbh for 26 days*:
¤ Total OPD = *29144*
¤ Total number of Spectacles distributed = *21565*
▪Single Vision Reading = 13360
▪Prescription Glasses = 6576
▪Plano Bifocal = 1629
Dhanyavad 🙏🏻
सादर....
अनंत प्रकाश मेहरा
प्रांत प्रचार प्रमुख-सक्षम
उत्तराखंड
8954508145
No comments:
Post a Comment