मोहन भागवत ने किया नेत्र कुम्भ के पत्रक का विमोचन


 *परम पूज्य सरसंघचालक मोहन भागवत जी के कर कमलों द्वारा नेत्र कुंभ 2021 हरिद्वार पत्रक का विमोचन*

हरिद्वार 4 अप्रैल  (अनीता वर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) 



  नेत्र कुंभ 2021 हरिद्वार पत्रक का विमोचन आज परम पूज्य सरसंघचालक श्री मोहन भागवत जी के कर कमलों द्वारानेत्र कुंभ 2021 के पत्रक का विमोचन दिव्य प्रेम सेवा मिशन आश्रम चंडीगढ़ में आयोजित 1 वर्षीय अनुष्ठान शिव अवतरण कार्यक्रम के दौरान किया गया।

परम पुज्य सरसंघचालक श्री मोहन जी ने कहा "इदम न मम्" के भाव से सेवा में लगें" 

 इस दौरान स्वामी विजय कौशल जी श्री आशीष भैया जी संस्थापक दिव्य प्रेम सेवा मिशन एवं डॉक्टर संतोष क्रलेती अखिल राष्ट्रीय संयुक्त सचिव-सक्षम डॉ ललित मोहन उपरेती निदेशक-नेत्र कुंभ 2021 एवं संरक्षक सक्षम प्रांत प्रचारक श्री युद्धवीर जी,संजय चतुर्वेदी जी व्यवस्थापक दिव्य प्रेम सेवा मिशन एवं गणमान्य उपस्थित अतिथि रहे। 

No comments:

Post a Comment

Featured Post

फेरूपुर में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से वितरित किए गए कंबल

हरिद्वार /फेरूपुर 26 दिसंबर ग्राम फेरुपुर स्थित डिग्री कॉलेज में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख...