सूरतगिरि बंगले में शुरू हुई नेत्र कुम्भ की एक और यूनिट


*नेत्र कुंभ में सप्तम केंद्र सूरत गिरि बंगला आश्रम उद्घाटन सत्र*

 में नेत्र कुम्भ की एक और यूनिट की हुई शुरूआत 

हरिद्वार 2 अप्रैल (विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद हरिद्वार)    नेत्र कुम्भ के अन्तर्गत कुम्भ मेले में आने वाले तीर्थ यात्रियो को गंगा स्नान के साथ सक्षम संस्था के माध्यम से नेत्र आरोग्यता का प्रकल्प चलाया जा रहा है जिसके अन्तर्गत अब तक छह केन्द्र हरिद्वार के विभिन्न स्थानों पर संचालित किये जा रहे हैं शुक्रवार को सातवें केन्द्र के रूप में कनखल स्थित सूरतगिरि बंगले में संतजनो की गरिमापूर्ण उपस्थित में शुरूआत हुई। 

सूरत गिरि बंगला आश्रम के परमाध्यक्ष म0म0 स्वामी विश्वेश्वरा नंद गिरि महाराज और श्री श्री 1008 स्वामी हरिश्चंद्र पुरी जी महाराज संस्थापक शिव शक्ति पीठ न्यूयॉर्क अमेरिका कनखल हरिद्वार अरुण कुरुक्षेत्र एवं विशिष्ट अतिथि परम पूज्य स्वामी वेदात्मानंद सरस्वती जी विजयवाड़ा आंध्र प्रदेश शिष्या परम पूज्य स्वामी दयानंद सरस्वती जी ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल राष्ट्रीय अध्यक्ष सक्षम डॉक्टर दयाल सिंह पवार जी ने की ।

कार्यक्रम में सूरतगिरि बंगले के कोठारी स्वामी कमला नंद गिरि,    समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा एवं पार्षद बीजेपी मंडल अध्यक्ष मयंक गुप्ता तथा मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा बीजेपी श्रीमती छवि पंत ,संजय वर्मा   आदि लोगों ने नेत्र कुंभ में उद्घाटन के अवसर पर  परम पूज्य स्वामी विश्वेश्वरनंद जी गिरी जी महाराज ने कहा सक्षम संस्था ने सेवा की गंगा प्रवाहित करके जो मानव सेवा का प्रशंसनीय कार्य किया वह ईश्वर पूजा के समान हैं।


परम पूज्य स्वामीनि वेदात्मानंद सरस्वती जी ने कहा कि जो हाथ सेवा के लिए आगे आते है वे परमात्मा का कार्य करते है मनुष्य को परमात्मा ने सबसे अमूल्य उपहार आँखें दी है जिसका कोई विकल्प नहीं है। सक्षम संस्था ने नेत्र कुंभ का आयोजन हर मानव मात्र की सेवा का कार्य किया हैं। 

इस अवसर पर सक्षम के प्रांत सचिव ललित पंत, श्रीमान डॉ० संतोष क्रलेती-अखिल भारतीय संयुक्त सचिव सक्षम,श्री चंद्रशेखर संगठन मंत्री राजस्थान सक्षम, दिलीप कुमार सीनियर ऑप्टोमेट्रिस्ट , सक्षम के संयुक्त सचिव डा0 संतोष क्रलेति, जगदीश लाल पाहवा, डा० ललित मोहन उप्रेती, सक्षम आदि ने समारोह को सम्बोधित किया।

कार्यक्रम का संचालन कर रहे अनंत प्रकाश मेहरा प्रांत प्रचार प्रमुख सक्षम ने कहा आज विश्व श्वालीनता दिवस है और इस श्वालीनता दिवस के उपलक्ष में ऑटिज्म के क्षेत्र में कार्य कर रही है समस्त संस्थाएं एवं ऑटिस्टिक बच्चों के सभी माता-पिता नेत्र कुंभ में पहुंचकर उन सभी श्वालीनता से ग्रसित लोगों को नेत्र  जांच कराएं एवं ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद लोग इसका लाभ प्राप्त  करे। 

No comments:

Post a Comment

Featured Post

सुशासन के पक्षधर थे अटल बिहारी वाजपेई :- प्रोफेसर बत्रा

हिमालय जैसे अटल व्यक्तित्व के धनी थे अटल बिहारी वाजपेई: प्रो बत्रा। हरिद्वार 23 दिसंबर, 2024  महाविद्यालय में सोमवार को छात्र कल्याण परिषद ए...