अनुशासित कार्यकर्ता अपने व्यवहार से दें संघ परिचय : सूर्य प्रकाश
-महाकुभं में तैनात कार्यकर्ताओं को दिलाया सेवा संकल्प
हरिद्वार 9 अप्रैल (विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) मां गंगा कि सेवा करने का मौका हर किसी को नही मिलता, महाकुम्भ में रहकर जन सेवा करने का जो मौका स्वयंसेवको को मिला है, वह सौभाग्य से मिला है। इस सेवा का फल कुम्भस्नान से भी अधिक फलदाई है। यह विचार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रसंचालक सूर्य प्रकाश टोंक ने वीरवार को
कुम्भ मेला यातायात व्यवस्था में जाने वाले स्वयंसेवकों के सेवा संकल्प कार्यक्रम में व्यक्त किये।
उन्होंने कहा की संघ का स्वभाव ही सेवा है, अब तक हजारो मौकों पर संघ के स्वंयसेवक प्रतिकूल परिस्थितियों में समाज सेवा के लिए सड$कों पर उतरे है। लेकिन यह पहला एेसा मौका है, जब अनुकूल परिस्थियों में सेवा के लिए स्वंयसेवक मोर्चे पर तैनात हो रहा है। उन्होंने कहा कि महाकुम्भ में पूरे देश से जो समाज यहां आने वाला है वह वही समाज है , जिसे संगठित करने के लिए संघ वर्षो से प्रयासरत है, हमारे द्वारा किया गया काम जो श्रद्धालु देखेगा व महसूस करेंगा, उसे पूरे जीवन भर याद रखेंगा। उन्होंने कहा कि यह केवल अपनी ही नही संगठन की भी प्रतिष्ठा का सवाल है। प्रत्येक कार्यकर्ता पर संगठन की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि स्वयंसेवक ने जो गणवेश पहना है उसकी अपनी एक मारिर्यादा है, जिसका पालन करना हम सभी का कर्तव्य है। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए आरएसएस के प्रांत प्रचारक युद्धवीर ने कहा कि पूरे प्रदेश के गांव—गांव, शहर-शहर से आये कार्यकर्ता निस्वार्थ भाव से समाज सेवा के लिए यहां आये है। प्रत्येक स्वयंसेवक अपनी स्वेच्छा से कुंभ सेवा के लिए तैयार है। उन्होंने कार्यकर्ताआें को अनुशासन की पाठ पढाते हुए कहा कि हमारे किसी भी व्यवहार से किसी को नुकसान न हो। इसके लिए हम सभी को शांति, संयम, अनुशासन से कार्य करना है, व अपने अधिकारी की प्रत्येक आज्ञा का पालन करना होगा। उन्होंने कहा कि ड्युटी पर तैनान स्वयंसेवक मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों के सहयोग के लिए है। इसलिए वह प्वाइंट पर तैनात उच्चाधिकारियों के उचित मार्गदर्शन में ही कार्य करें। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बाल्मीकि आश्रम के पीठाधीश्वर महंत मानदास महाराज ने कहा कि सेवा से बड़ा कोई धर्म नही होता। संघ के स्वयंसेवक बिना भेदभाव के समाज सेवा के लिए संकल्पित रहते है। देश, धर्म, समाज की सेवा करने से ही परम मोक्ष की प्राप्ति होती है। इससे पूर्व क्षेत्र संघसंचालक ने सभी कार्यकर्ताओं को मां गंगा को साक्षी मान कर संकल्प दिलाया कि वह कुंभ ड्युटी के दौरान पूर्ण निष्ठा से समाज की सेवा करेंगे। इस मौके पर महंत मानदास महाराज का शॉल उठाकर सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन नगर प्रचार प्रमुख अमित शर्मा ने किया। इस मौके पर सक्षम के संयुक्त सचिव डा.संतोष क्र लेती, आरएसएस के क्षेत्र प्रचार प्रमुख पद्म सिंह, सक्षम के पश्चिम क्षेत्र संगठन मंत्री चन्द्रशेखर, प्रांत शरीरिक प्रमुख सुनील तिवारी, नैनीताल बिभाग प्रचारक नरेन्द्र, पौडी विभाग प्रचारक चन्द्रशेखर, कुंभ शिविर प्रमुख प्रभात मदन, जिला संघ संचालक कुंवर रोहिताश, नगर संघ संचालक डा.यतीन्द्र नाग्यान,जिला प्रचारक अमित कुमार, जिला कार्यवाह अकिंत,जिला व्यवस्था प्रमुख अनिल गुप्ता, संजय कुमार, संपर्क प्रमुख अमित शर्मा, अभिषेक जमदग्नि, अमित त्यागी, प्रवीण शर्मा, रितिक सहित करीब 1200 स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment