बैरागी कैम्प में नेत्र कुम्भ से लाभान्वित हो रहे हैं संतजन
हरिद्वार 23 अप्रैल ( अनीता वर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार)
नेत्र कुम्भ के अन्तर्गत बैरागी संतजनो के लिए शुरू किये गये बैरागी कैम्प में नेत्र जांच, चिकित्सा केन्द्र पर हंस आई केयर और एम्स ऋषि के डाक्टरो के द्वारा स्थानीय लोगों के नेत्रो की जांच और उपचार किया जा रहा है जिससे बड़ी संख्या में संतजन और स्थानीय लोग लाभान्वित हो रहे हैं इस केन्द्र मेअभिषेक सिंह, अंकित तिवारी, हंस राज गौतम, आदि अपनी सेवाएं दे रहे हैं। सेंटर हैड आलोक बक्सी ने जानकारी देते हुए बताया कि बैशाखी के अवसर पर बैरागी कैम्प में इस सेंटर की शुरुआत की गयी थी जिसमे प्रतिदिन दो सौ से दो सौ पचास से ज्यादा लोगों के नेत्रो की जांच की जा रही हैं निःशुल्क जांच,दवाई और चश्मे बाँटे जा रहे हैं। उन्होंने ने बताया कि ग्यारह दिनों में अब तक पचीस हजार के करीब लोगों के नेत्रो की जांच के पश्चात बीस हज़ार लोगों को चश्मे निःशुल्क बाँटे जा चुके हैं। नेत्र कुंभ के प्रबंधक ललित पंत ने जानकारी देते हुए बताया कि करोना के कारण बारह मार्च से चल रहे विभिन्न सेंटर विगत एक दो दिन में बंद किये जा चुके हैं और पचीस अप्रैल को बैरागी कैम्प में संचालित सेंटर के समापन के साथ हरिद्वार नेत्र कुम्भ का भी समापन हो जाएगा।
No comments:
Post a Comment