महाकुंभ मेले में श्री पंचायती निर्मल अखाड़ा द्वारा निकाली गयी पेशवाई में रेडक्रास की टीम ने कोविड-19 गाईडलाइन पालन के लिये उपस्थित जनसमूह को जागरूक किया।
जिलाधिकारी सी0रविशंकर के निर्देशन, कुम्भ मेला अधिकारीए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डॉ0 अर्जुन सिंह सेंगर के संयोजन एवं डा0 नरेश चैधरी सचिव रेड क्रास के नेतृत्व में महाकुम्भ मेले में निकाली गयी श्री पंचायती निर्मल अखाडा की पेशवाई में रेडक्रास के स्वयंसेवकों ने कोविड-19 गाइडलाइन पालन के लिये जनजागरण अभियान चलाया । पेशवाई में उपस्थित सभी महन्तों, महामण्डेलश्वरों, साधु-संतो, उपस्थित जनमानस, बैंड-बाजों, सांस्कृतिक कार्यक्रम के कलाकारों तथा पेशवाई देख रहे दर्शकों को 50,000 (पचास हजार) मास्क वितरित किये तथा सभी को बीच बीच में सेनेटाइज करते हुऐ सेनेटाइजर भी वितरित किये। पेशवाई के मध्य में रेड क्रास स्वयंसेवकों की कोरोना के प्रति जागरूक करते हुए झांकियाँ चल रही थी जिसमें सभी रेड क्रास स्वयं सेवक कोविड-19 गाइडलाइन पालन के लिये पोस्टर, बैनर, पर श्लोगनो को प्रदर्शित कर रहे थे तथा जनसमाज को विशेष रूप से कोरोना के प्रति जागरूक कर रहे थे। रेडक्रास सचिव डा0 नरेश चैधरी ने कहा कि ’महा कुम्भ मेला 2021 तभी सकुशल सम्पन्न हो पायेगा जब कि कोरोना के प्रति जो लापरवाही जनसमाज कर रहा है उसके प्रति सजग व सतर्क रहे। भारत सरकार की कोविड-19 गाइडलाइन में मुख्य रूप से ’’दवाई भी कडाई भी’’ का पालन करना सर्वोच्च प्राथमिकता में है। हमें अपने दायरे के अनुसार वैक्सीन भी लगवानी है और सामाजिक दूरी मास्क लगाना जरूरी एवं हाथों को बार-बार धोना भी हमारी दैनिक दिनचर्या में शामिल रहे तभी हम कोविड-19 महामारी से अपने आपको, अपने परिवार को तथा जनसमाज को बचा सकते हैं। श्री पंचायती निर्मल अखाडा के श्री महंत ज्ञानदेव सिंह महाराजए महन्त देवेन्द्र सिंह शास्त्री सचिव निर्मल अखाड़ाए महन्त जसविन्दर सिंह कोठारी निर्मल अखाड़ाए महन्त अमनदीप सिंहए महन्त सतनाम सिंह ने पेशवाई में शामिल रेडक्रास सचिव डा0 नरेश चैधरी एवं उनकी टीम के रेड क्रास स्वयंसेवकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ’’रेडक्रास की टीम ने पेशवाई में कोविड-19 गाइडलाइन का पालन कराने के लिये जो जनसमाज को जागरूक किया है वह उतकृष्ठ है और इसके लिये श्री पंचायती निर्मल अखाडा रेड क्रास की टीम को विशेष रूप सम्मानित करेगा। कुम्भ मेला महानिरीक्षक संजय गुंजयाल ने रेडक्रास की टीम का तुलसी चौक पर हौसला अफजायी करते हुए कहा की वास्तव में जो कोरोनाकाल में प्रथम दिन से ही और अब कुम्भ मेले में जनजागरण अभियान चलाकर कार्य कर रही है वह अतिसराहनीय है और उनके कार्यों की पुलिस प्रशासन के साथ.साथ जन समाज भी प्रसंशा कर रहा है। स्वयं सेवकों में विशेष रूप से उज्जवल गुप्ताए आकाश सिंहए दीपक शर्माए शिवानी छपरवालए सिमरन सिंघलए नेहा गौरए दीक्षा नेगीए शैलजा राणाए पवनीत कौरए सोनिया कांडपालए सुमनए आकाश शर्माए शुभम सैनीए अरूण भवानीए दीप भट्टए सलोनी देशवालए विकास देशवालए शैलजाए पूनमए श्रीमद् शशीकान्त शाह आदि ने सक्रिय सहभागिता की । पेशवाई के अन्त में निर्मल अखाड़े के सभी महन्तोंए महामंडलेश्वरों ने धन्यवाद ज्ञापित किया एवं कुम्भ मेला अधिकारी स्वास्थ्य डॉ0 अर्जुन सिंह सेंगर ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि रेडक्रास की टीम कुम्भ मेला स्वास्थ्य के तत्वाधान में रेडक्रास टीम जो मास्कए सैनेटाइजर एवं अन्य जनजागरण सामग्री महाकुम्भ मेला 2021 में कुम्भ मेला स्वास्थ्य का कंधे से कंधा मिलाकर वितरित कर समाज को जागरूक कर रही है वो अतिसराहनीय कार्य है उसके लिये कुम्भ मेला स्वास्थ्य विभाग उनको सम्मानित करेगा । वैक्सीनेशन साईट पर मुख्य रूप से अखण्ड परमधाम के संस्थापक एवं श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र के ट्रस्टी युग पुरूष महामंडलेश्वर अनन्त श्री स्वामी परमानंद गिरी जी महाराजए उनके उत्तराधिकारी एवं परमधाम के मुख्य संरक्षक महामंडलेश्वर आचार्य स्वामी ज्योतिमयानंद गिरी एवं अखाड़ों के महन्तए महामंडलेश्वर एवं पत्रकारों ने भी वैक्सीन की द्वितीय डोज लगवाई । वैक्सीन सेन्टर पर वैक्सीन लगवाने वालों में 90 वर्ष से ऊपर भी लाभार्थी आ रहे हैए कुछ तो जो चल.फिर नहीं सकते उनके सेवादार गाड़ी में लेकर आ रहे है । रेड क्रास के स्वयं सेवक उनको गाड़ी में ही उनका पंजीकरण कर सत्यापित करने के उपरान्त वैक्सीन लगवाने में सहयोग कर रहे है तथा अवलोकन के बाद ही उनको घर भेजा जा रहा है ।
No comments:
Post a Comment