करोना वैकसीन टीका उत्सव

 भारत में कोरोना की दूसरी लहर ने कोहराम मचा रखा है। पूरा देश एक साथ मिलकर कोरोना के खिलाफ ज़ंग लड़ रहा है। 

 देश में टीकाकरण अभियान की गति को तेज करने के लिए आज देश के पीएम श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा  आज से टीका उत्सव शुरू करने का आगाज़ किया  गया है जो कि 14 अप्रैल अम्बेडकर जयंती तक चलेगा। इस उत्सव का मकसद देश में ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित करना हैं।

इसी क्रम में आज प्रसिद्ध शिक्षाविद् एवं एस एम जे एन पी जी कालेज के प्राचार्य डॉ सुनील कुमार बत्रा ने अपनी पत्नी श्रीमती सुषम लता बत्रा के साथ टीका उत्सव के तहत ऋषिकुल में रेडक्रास सोसायटी, कुम्भ मेला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य में पहुंच कर टीके की पहली डोज ली। डॉ बत्रा ने टीकाकरण के पश्चात कहा कि जिलाधिकारी सी0रविशंकर के निर्देशन, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एस0के0झा0 एवं रेडक्रास सोसायटी के  डा नरेश चौधरी के संयोजन में जनपद हरिद्वार में कोविड-19 वैक्सीन फ्रंट लाइन वर्कर्स कुम्भ मेला,वरिष्ट नागरिकों एवं 45 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों को लगायी जा रही हैं।

  सभी कोविड-19 वैक्सीन सेन्टरस पर इण्डियन रेडक्रास के सचिव डा0 नरेश चौधरी के नेतृत्व में रेडक्रास स्वयंसेवक बढ चढकर सहयोग कर रहे हैं।  वैक्सीन लगवाने के उपरान्त 30 मिनट के लिये अवलोकन भी किया जा रहा है। 

डॉ बत्रा ने प्रशासन,स्वास्थय विभाग एवं रेड क्रास टीम का विशेष आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद देते हुए कहा कि  वैक्सीन की  जो सुविधा रेड क्रास सचिव डा0नरेश चौधरी की टीम द्वारा दी जा रही हैं वह अत्यन्त सराहनीय है’। वैक्सीन टीम में डा0सुबोध जोशी, डा0 भावना, डा0अंजली, डा0अराधना, डा0वैशाली, डा0स्वपनिल, डा0मनीष, श्रीमती पूनम आदि अपना सक्रिय योगदान दे रहे हैं। 

डॉ बत्रा ने पीएम श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा की गई अपील को अक्षरशः अपनाते हुए  चार चीजों का पालन अवश्य करने को कहा - टीका लगवाने में उन लोगों की मदद करें, जिन्हें जरूरत है, कोरोना उपचार में लोगों की मदद करें, मास्क पहनें और दूसरों को इसके लिए प्रेरित करें अगर कोई व्यक्ति पॉजिटिव पाया जाता है तो उसके लिए छोटा कंटेनमेंट जोन बनाएं। बचाव ही सुरक्षा है।दो गज की दूरी का अनुपालन सुनिश्चित करें।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

भाजपा ने मनाया जनजातीय गौरव दिवस

हरिद्वार 15 नवंबर भाजपा जिला कार्यालय हरिद्वार पर *15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस* के रूप में मनाया गया। *भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल* भगवा...