नेत्र कुम्भ से हजारों लोग हो रहे है लाभान्वित



 हरिद्वार 4 अप्रैल ( विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार)   निःशुल्क नेत्र जांच औषधि एवं चश्मा वितरण नेत्र कुंभ के केंद्रीय कार्यालय पर रविवार को  ज्योति प्रज्वलन के शुभ अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी श्री जगदीश लाल पाहवा जी पहुंचे एवं श्री अमित जोशी जी सीओ हरिद्वार पहुंचे। 

ज्योत प्रज्वलन श्री वेदात्मना स्वामिनी जी के सानिध्य में उनके आशीर्वाद प्राप्त कर किया गया। इस दौरान श्री सच्चिदानंद नोडिया एवं डा० संतोष कुमार क्रलेती अखिल राष्ट्रीय संयुक्त सचिव सक्षम, श्रीमती नागामनी, श्री चिदंबरम स्वामी विजयनगर, श्रीमती अंजली शुक्ला महिला प्रभारी प्रयागराज- सक्षम, श्रीमती वंदना देवी प्रयागराज एवं अनंत मेहरा प्रांत प्रचार प्रमुख सक्षम उपस्थित रहे। नेत्र कुम्भ के प्रबंधक ललित पंत ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक पचीस हजार से ज्यादा लोगों के नेत्रो की जांच और उपचार हो चुका है। उन्नीस हजार से ज्यादा लोगों को नजर के चश्मे बाँटे जा चुके हैं आठसौ  मोतियाबिन्द के मरीजो का आप्रेशन कर निःशुल्क डाले जा चुके हैं। सक्षम के जिलाध्यक्ष जगदीश लाल पाहवा ने बताया कि सत्ताईस अप्रैल तक नेत्र कुम्भ के अन्तर्गत सात केन्द्रो संचालन जारी रहेगा।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

फेरूपुर में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से वितरित किए गए कंबल

हरिद्वार /फेरूपुर 26 दिसंबर ग्राम फेरुपुर स्थित डिग्री कॉलेज में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख...