जूना अखाडे के अंतर्राष्ट्रीय महामंत्री बने श्रीमहंत किशन भारती महाराज

 श्रीमहंत किशन भारती बने जूना अखाड़े के अन्र्तराष्ट्रीय महामंत्री

हरिद्वार 28 अप्रैल (गोपाल रावत वरिष्ठ पत्रकार)   कुम्भ मेला 2021 के तीसरे शाही स्नान की समाप्ति पर धर्म ध्वजा के नीचे श्रीदत्तात्रेय चरणपादुका पर श्रीमहंत किशन भारती के श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के अन्र्तराष्ट्रीय महामंत्री बनाये जाने की पुकार की गयी। अखाड़े के अन्र्तराष्ट्रीय संरक्षक श्री महंत हरि गिरि,अन्र्तराष्ट्रीय सभापति श्रीमहंत प्रेमगिरि महाराज तथा श्रीमहंत उमाशंकर भारती ने नवनिर्वाचित श्रीमहंत किशन भारती को सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार ,अखाड़े के विकास व उन्नत्रि के लिए सम्पूर्ण भारत में भ्रमण करने के निर्देश देते हुए उनकों शुभकामनाएं दी। बताते चले कि श्रीमहंत किशनभारती गाॅव सोनाईलाख पाली राजस्थान स्थित श्री नर्मदेश्वर महादेव मठ के पीठाधीश्वर है तथा अपने क्षेत्र में अत्यन्त लोकप्रिय है। सामाजिक क्षेत्र के साथ साथ वह राजनैतिक क्षेत्र में भी सक्रिय है। अपनी इसी लोकप्रियता के चलते वह लगातार तीसरी बार अपने गांव के सरपंच चुने गये हैं । जूना अखाड़े के अन्र्तराष्ट्रीय सचिव श्रीमहंत मोहन भारती,रमतापंच के श्रीमहंत निरंजन भारती,श्रीमहंत शिवानंद सरस्वती,सचिव श्रीमहंत महेशपुरी,श्रीमहंत शैलेन्द्र गिरि आदि ने भी उन्हे बधाई देते हुए उनके सफल होने की कामना की है।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के अधिवेशन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रहेंगे आमंत्रित

उधम सिंह नगर 20 दिसंबर उत्तराखंड स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी एवं उतराधिकारी संगठन ऊधम सिंह नगर उत्तराखंड की एक बैठक च...