ट्रांस्पोर्टर व्यवसाय को सरकार दे राहत :-डी एस मान

 ट्रांस्पोर्टरो, ड्राइवरो के हितो का सरकार रखे ध्यान :- डी एस मान 

ट्रांस्पोर्टरो की  गाड़ियों के रोड टैक्स, किये जाऐ माफ

हरिद्वार 30 अप्रैल  आल इंडिया मोटर ट्रांस्पोर्टर काग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सरदार डी एस मान ने चार धाम यात्रा स्थगित किये जाने के सरकार के फैसले पर बयान जारी कर कहा कि सरकार ने जो निर्णय लिया है इसके दूरगामी परिणाम निकलेगे। सरकार के निर्णय से जँहा पिछले साल से मंदे की मार झेल रहा पर्यटन व्यवसाय प्रभावित होगा वही ट्रांस्पोर्टर व्यवसाय जुड़े प्रदेश के हजारों लोग प्रभावित होगें। कोविड के चलते ऐसी विषम परिस्थिति में हम सरकार के साथ है और सरकार से मांग करते हैं कि बसो, टेम्पो ट्रव्लो, टैक्सी आदि का  दो वर्ष कारोड टैक्स आदि  माफ किया जाऐ। उत्तराखंड मोटर ट्रांस्पोर्टर काँग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष  एपी उनियाल, सुरैश शर्मा, सुधीर जोशी  आदि ने सरकार से चार धाम यात्रा स्थगित किये जाने के निर्णय पर दोबारा विचार करने का आग्रह किया और ऐसी विषम परिस्थिति में ड्राइवरो,हल्परो,ट्रांस्पोर्टरो के हितो का ख्याल रखने का आग्रह भी किया। शहर के वरिष्ठ ट्रांस्पोर्टर तेजा सिंह, आर एस मान आदि ने विगत वर्ष की भांति कोविड गाइड लाईन के अनुसार चार धाम यात्रा संचालित करने की मांग की, चार धाम यात्रा स्थगित करने के खिलाफ ट्रास्पोर्ट व्यवसाय जुड़े लोगों में रोष व्याप्त है वे इस निर्णय को मुख्यमंत्री का अनुभव हीन, पर्यटन व्यवसाय के लिए आत्मघाती निर्णय बता रहे हैं।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

वैश्य कुमार धर्मशाला कनखल में हुआ गणेश महोत्सव का शुभारंभ

हरिद्वार 7 सितंबर भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्थी के दिन भगवान गणेश के जन्मोत्सव पर वैश्यकुमार धर्मशाला कनखल में धर्म रक्षा मिशन द्वारा जनमानस के...