सक्षम ने मनाया मातृत्व दिवस

नेत्र कुम्भ हरिद्वार के मध्य मनाया गया मातृत्व दिवस

हरिद्वार 11 अप्रैल (अनीता वर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) 



  नेत्र कुम्भ हरिद्वार के मध्य चौधरी चरण सिंह घाट यूनिट पर सक्षम संस्था के संरक्षक डा0 ललित उप्रेती के संयोजन में मातृत्व दिवस के अवसर पर महिलाओं को बच्चो में होने वाली विकलांगता के विषय में जानकारी देकर जागरूक किया गया । इस अवसर पर दिव्या नेगी, डा0 ऋतु खेतान, माता स्वामी वेदात्मानंद सरस्वती एवं आशा सुपरवाइज़र  सुनीता कश्यप ने माताओ को जन्म से लेकर किशोर अवस्था तक बच्चो में होने वाली विकलांगता के विषय और उसके विषय में जागरूक होने की जानकारी प्रदान की।नेत्र कुम्भ के प्रबंधक ललित पंत ने जानकारी देते हुए बताया कि हरिद्वार नेत्र कुम्भ के अन्तर्गत सात यूनिट संचालित की जा रही हैं जिसमे सहयोगी संस्थाओ के साथ आने वाले तीर्थ यात्रियो और स्थानीय लोगों को नजर के चश्मे और अन्य बिमारीयो की जांच और उपचार किया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

भाजपा ने मनाया जनजातीय गौरव दिवस

हरिद्वार 15 नवंबर भाजपा जिला कार्यालय हरिद्वार पर *15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस* के रूप में मनाया गया। *भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल* भगवा...