गजल (सोमा नायर)



मुहब्बत की जगह, जुमला चला कर देख लेते हैं

ज़माने के लिए, रिश्ता चला कर देख लेते हैं


खरा हो या कि हो खोटा, खनक तो एक जैसी है

किसी कासे में ये सिक्का चला कर देख लेते हैं


हमारी जीभ से अक्सर फिसलने को तरसता है

है कितनी दूर का किस्सा, चला कर देख लेते हैं


तसल्ली हो गई हमको, यहां सब यार हैं अपने

इन्ही के बीच में घपला चला कर देख लेते हैं


बदलती शक्ल पर खर्चा  किये जाने से अच्छा है

कोई फोटो पुराना सा चला कर देख लेते है 


अटक जाए कोई फाइल तो रिश्वत से छुड़ाते हैं।

ज़रूरत हो ,तो हम क्या ना चला कर देख लेते हैं


नसीहत रोज चारागर यहां तब्दील करते हैं

 कभी मीठा कभी कड़वा चला कर देख लेते हैं।


कभी जो अपनी कुव्वत का नमूना देखना चाहें

हमे अपने खिलौनों सा चला कर देख लेते हैं


खुदा महफूज़ रखे चांद को, उन चांद वालों को

जो अपनी ईद पर चिमटा चला कर देख लेते हैं।


मसाइल दाल


रोटी के अगर लगते तुम्हे छोटे

तुम्हारे कायदे ,कुनबा  चला कर देख लेते है


अभी तक मुल्क की उंगली पकड़ रक्खी थी टेढों ने

चलो इस मुल्क को सीधा चला कर देख लेते हैं

No comments:

Post a Comment

Featured Post

स्व0 ओम प्रकाश पुन्नी जी को जन्म शताब्दी पर दी गई श्रद्धांजलि

  स्वर्गीय ओम प्रकाश पुन्नी जी की सौ वी वर्षगांठ पर उत्तराखंड ब्लाइंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने दी श्रद्धांजलि। आपको बता दें उत्तराखंड ब्लाइंड स...