नेत्र कुम्भ से हजारों लोग हो चुके हैं लाभान्वित



 नेत्र कुम्भ से अब तक लाभान्वित हो चुके हैं सैंतालीस हजार लोग :-डा0 संतोष कुमार क्रांलेती 

हरिद्वार 17 अप्रैल  सक्षम संस्था के माध्यम से विगत एक माह से चल रहे नेत्र कुम्भ से अब तक हजारों लोगों के नेत्रो की जांच की जा चुकी है और निःशुल्क दवाइयां, चश्मे वितरित किये जा चुके हैं उपरोक्त जानकारी सक्षम संस्था के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव डा0 संतोष कुमार क्रांलेती  ने ऋषि कुल आयुर्वेदिक कालेज में मुख्य नेत्र कुम्भ कार्यालय में प्रदान की, उन्होंने बताया कि विगत 12 मार्च से हरिद्वार में सक्षम संस्था के माध्यम से नेत्र कुम्भ का आयोजन किया जा रहा है जिसके अन्तर्गत सात यूनिट संचालित किये जा रहे हैं जिसमें अब तक सैंतालीस हजार लोगों के नेत्रो की जांच की जा चुकी है और छत्तीस हजार लोगों को निःशुल्क चश्मे और दवाइयां वितरित की जा चुकी है। नेत्र कुंभ के प्रबंधक ललित पंत ने बताया कि चौदह मार्च को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने विधिवत ऋषि कुल के सभागार में संतजनो की गरिमापूर्ण उपस्थित में नेत्र कुम्भ का शुभारंभ किया था जिसके बाद जगह जगह नेत्र कुम्भ के सात सेंटर संचालित किये गये ,जिनके माध्यम से कुम्भ मेले में आने वाले तीर्थ यात्रियो, संतजनो और स्थानीय लोगों को सक्षम के द्वारा उनके निकटवर्ती सेंटरो पर सेवाएं प्रदान की गई है

उन्होंने ने बताया कि हमारा पहला सेंटर दिव्य प्रेम सेवा मिशन के प्रांगण में शुरू हुआ और उसके बाद शांति कुंज, हंस आई केयर बहादराबाद, विवेकानंद हेल्थ मिशन के अवधूत मण्डल आश्रम, चौधरी चरण सिंह घाट हरिद्वार, सूरतगिरि बंगला कनखल, और बैरागी कैम्प में सेंटर खुला, जिसमें कोविड गाइड लाईन का पालन करते हुए सक्षम संस्था के माध्यम से सेवा कार्य किये जा रहे हैं।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के अधिवेशन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रहेंगे आमंत्रित

उधम सिंह नगर 20 दिसंबर उत्तराखंड स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी एवं उतराधिकारी संगठन ऊधम सिंह नगर उत्तराखंड की एक बैठक च...