हरिद्वार 16 अप्रैल (विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार)
*महाकुंभ मेले के मुख्य शाही स्नान के बाद साधु संतों में कोविड-19 वैक्सीन की द्वितीय डोस लगवाने में विशेष उत्साह एवं सभी ने रेडक्रास स्वयं सेवकों की समर्पण भावना की सराहना की*
जिलाधिकारी सी0रविशंकर के निर्देशन, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एस0के0झा0 के संयोजन में जनपद हरिद्वार में फ्रंट लाइन वर्करस कुम्भ मेला, वरिष्ट नागरिक एवं कुम्भ मेले में सहयोग करने वाले स्वयंसेवकों तथा 45 वर्ष से ऊपर के लाभार्थियों को कोविड-19 वैक्सीन लगायी जा रही है। ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय में कोविड-19 वैक्सीन के 11 सेन्टर बनाये गये हैं जिसमे रोजाना कोविड-19 वैक्सीन फ्रन्ट लाइन वर्करस एवं विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों, वरिष्ट नागरिकों एवं स्वयंसेवकों तथा 45 वर्ष से ऊपर के लाभार्थियों को कोविड-19 वैक्सीन दी जा रही है। सभी कोविड-19 वैक्सीन सेन्टरस पर इण्डियन रेडक्रास के सचिव डा0 नरेश चैधरी के नेतृत्व में रेडक्रास स्वयंसेवक बढ चढकर सहयोग कर रहे हैं। 45 वर्ष से 60 वर्ष के मध्य आयु वर्ग के लाभार्थियों में कोविड-19 वैक्सीन लगवाने के लिये भी विशेष उत्सुकता दिखाई दी। कोरोना के केस बढने के कारण जन समुदाय में वैक्सीन लगाने के प्रति जागरूकता बढी है। साथ ही साथ कुम्भ मेले में मुख्य शाही स्नान सम्पन्न के बाद साधु संतों में भी कोविड-19 वैक्सीन की द्वितीय डोस लगवाने के प्रति विशेष उत्साह और आकर्षण देखने को मिल रहा है। श्री पापुडिया मठ के महामण्डलेश्वर श्री महंत रामकृष्णदास जी महाराज, श्री पंचायती उदासनी बडा अखाडा से महामण्डलेश्वर श्री हंसराम भीलवाडा, महंत दामोदर दास कोठारी ने भी अपने शिष्यों के साथ भी कोविड-19 वैक्सीन लगवायी। वरिष्ठ चिकित्सक डा0 महक सिंह ने भी कोविड की दूसरी डोस लगवायी। वैक्सीन सेन्टर पर वैक्सीन लगवाने वाले लाभार्थियों ने रेड क्रास सचिव डा0 नरेश चैधरी एवं वैक्सीनेशन सैन्टरस पर सहयोग करने वाले सभी रेडक्रास स्वयंसेवकों तथा स्वास्थय कार्यकत्रियों की विशेष सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया। वैक्सीन टीम में डा0 भावना, डा0अंजली, डा0वैशाली,डा0 अराधना, डा0 उर्मिला पाण्डेय, विकास देशवाल, गीता चैहान, वर्षा रावत, संतोष कुमार, श्रीमती पूनम, ने सक्रिय सहभागिता की।
No comments:
Post a Comment