सुबोध राकेश ने किया होटल/वैंकट हाल का उद्घाटन



*विधानसभा भगवानपुर के मक्खनपुर देहरादून राजमार्ग पर स्थित प्रिंस होटल एवं बैंकट हॉल का पूर्व राज्य मंत्री उत्तराखंड सरकार/सदस्य जिला पंचायत सुबोध राकेश ने किया  उद्घाटन*


*भगवानपुर* 3 अप्रैल ( राज किशोर वर्मा संवाददाता गोविंद कृपा भगवान पुर) 


 विधानसभा भगवानपुर मक्खनपुर देहरादून हाईवे पर स्थित प्रिंस होटल एवं बैंकट हॉल खुल गया हैं। क्षेत्र के भाजपा नेता सुबोध राकेश ने प्रिंस होटल व बैंकट हॉल का उद्घाटन किया।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि होटल एवं बैंकट हॉल खुलने से क्षेत्रवासियों एवं नगरवासियों को शादी विवाह कार्यक्रम करने में आसानी होगी। इस मौके पर डॉक्टर अमीर आलम,हाजी रिजवान,शहजाद,जान आलम, बाहर आलम,समीर,नसीम, दिलशाद,खुर्शीद,सत्तार,राव शाहबाज राणा, सुधीर कुमार,बब्लू मास्टर उर्फ ब्रह्मपाल ,रवि कुमार, संजीव कुमार,प्रशांत सैनी,मैन पाल सिंह,, इसम सिंह, रोहित कुमार, सचिन, इत्यादि लोग मौजूद रहे

No comments:

Post a Comment

Featured Post

लोधी समाज ने नगर निगम चुनाव में मांगा प्रतिनिधित्व

हरिद्वार 23 दिसंबर कनखल लोधी धर्मशाला में नगर निगम चुनाव को लेकर एक बैठक रखी गई बैठक में उपस्थित लोधी समाज के सभी भाई बहन एवं माताएं ने आकर ...