बजट होटल एसोशिएसन ने कुम्भ मेला प्रशासन के खिलाफ जताया रोष
हरिद्वार 15 अप्रैल ( विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार)
सोमवती अमावस्या और बैशाखी पर्व पर कुम्भ प्रशासन के व्यापारी, होटल व्यवसायीयो के विरुद्ध अपनाए गए रवैये के विरोध में हरिद्वार बजट होटल एसोशिएसन ने रोष प्रकट किया। बजट होटल एसोशिएसन के अध्यक्षकुलदीप शर्मा ने कहा कि मेला प्रशासन की हठधर्मिता के चलते होटल व्यवसाय को करोडो का नुकसान हुआ है मेला प्रशासन और सरकार ने अपनी नाकामीयां छुपाने के लिए करोना के नाम पर स्थानीय लोगों को घरो में कैद कर दिया और यात्रियो को बाजारो में आने नहीं दिया। बजट होटल एशोसिएसन के महामंत्री अशोक शर्मा, दीपक शर्मा और कोषाध्यक्ष राकेश अग्रवाल ने कहा कि हाईकोर्ट के आदेश थे कि जो व्यक्ति कोरोना की नेगेटिव रिपोर्टर लेकर आए उसे गंगा स्नान करने दिया जाए लेकिन लाखो लागो को बैरियर लगा कर जगह जगह रोक दिया गया,रेलवे रोड, अपर रोड, भीम गोडा सहित हरिद्वार के बाजारो में यात्रियो को नहीं जाने दिया गया और शहर में कर्फ्यू जैसी स्थिति पैदा कर दी उस पर तेरह लाख के झूठे आकँडे बता कर मेला प्रशासन सरकार को गुमराह कर रहा है जिसकी जाँच होनी चाहिए। वरिष्ठ होटल व्यवासीय उमा शंकर पांडे, अंशुल जैन, देवभूमि धर्मशाला प्रबंधक समिति के संरक्षक राजेन्द्र राय ने मेला प्रशासन के खिलाफ रोष प्रकट करते हुए कहा कि मेला प्रशासन ने अपनी हठधर्मिता के चलते सारा व्यपार चौपट कर दिया है।
No comments:
Post a Comment