Subscribe To
ऋषि कुल मे योग कुम्भ
हरिद्वार 9 अप्रैल ( अनीता वर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय द्वारा गुरुकुल परिसर हरिद्वार में एक योग सांस्कृतिक संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस कार्यक्रम में गुरुकुल ऋषि कुल उत्तरांचल आयुर्वेदिक कॉलेज मुख्य परिषद देहरादून पतंजलि आयुर्वेदिक कॉलेज उत्तरांचल आयुर्वेदिक कॉलेज देहरादून इत्यादि विभिन्न कॉलेज के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। आज आज शाम इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सुनील जोशी ने की तथा इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रोफेसर उत्तम शर्मा ,ऋषि कुल के परिसर निदेशक अनूप गक्कड़ ,गुरुकुल के प्ररिसर निदेशक प्रोफेसरअरुण त्रिपाठी मौजूद रहे। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर जोशी द्वारा विभिन्न निबंध लेखन योग प्रदर्शन आदि प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार से सम्मानित किया तथा सभी प्रतिभागियों को पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति सुनील जोशी जी ने ने कहा कि वर्तमान महामारी कोविड-19 के इस चैलेंजिंग दौर में अच्छे स्वास्थ्य के लिए योग और आयुर्वेद की तरफ सारी दुनिया देख रही है।हमें अपने दैनिक जीवन में अष्टांग योग को शामिल करना चाहिए।तथा इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम , योग प्रदर्शनएवं जागरूकता अभियान कैंपेनिंग के माध्यम से योग के प्रचार प्रसार को बल मिलता है तथा लोग और अधिक योग करने के लिए प्रेरित होते हैं।आयुर्वेद जहां शरीर को स्वस्थ रखने के लिए कला सिखाती है वही योग के द्वारा मन एवं इंद्रियों पर नियंत्रण के द्वारा हम अपने मानसिक स्वास्थ्य को अच्छा रख सकते हैं सकते हैं अन्यथा शरीर की रक्षा में योग की मूर्ति बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका रखता है। और योग को अपनाकर ही हम अपने संपूर्ण स्वास्थ्य को प्राप्त कर सकते है। आज के कार्यक्रम में मुख्य परिसर हररावाला की टीम डॉक्टर दिलप्रीत कौर, मन्नत मारवाह के निर्देशन में शानदार योग का प्रदर्शन किया गया इसी क्रम में पतंजलि आयुर्वेदिक कॉलेज की टीम द्वारा स्केटिंग योग प्रदर्शन किया गया। गुरुकुल एवं ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज के यूजी पीजी डॉक्टर्स द्वारा द्वारा सूर्य नमस्कार का संगीतमय प्रदर्शन किया। उत्तरांचल आयुर्वेदिक कॉलेज के द्वारा संगीत योग प्रदर्शन गया। इस योग महाकुंभ के संयोजक प्रोफेसर अवधेश मिश्रा प्रोफेसर बालकृष्ण पवार, डॉक्टर मयंक भटकोटी रहे। तथा कार्यक्रम का संचालन डॉ एस पी सिंह, ने किया ।कार्यक्रम के अंत में परिसर निदेशक प्रोफेसर अरुण त्रिपाठी ने सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर विभिन्न आयुर्वेदिक कॉलेज के शिक्षकों कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर पर प्रोफ़ेसर जी.पी. गर्ग,प्रोफ़ेसर संजय त्रिपाठी, डॉ० शोभित वाष्र्णेय,डॉ० अंकित सैनी, डा०राजीव कुरेले,ज्ञान प्रकाश, , डा०देवेश शुक्ला, डॉ मयंक भट्टकोटी प्रोफेसर विपिन चंद्र पांडे, डॉ दिनेश गोयल, प्रो० एन पांडे , डा० शिखा पांडे, डॉक्टर भावना मित्तल, डॉ शीतल वर्मा, डा०शैलेंद्र प्रधान डॉ विपिन अरोड़ा डॉ शशिकांत तिवारी, डा०आरके गौतम , एवं योग एवं आयुर्वेद के विद्यार्थियों आदि ने प्रतिभाग किया
Featured Post
भाजपा ने मनाया जनजातीय गौरव दिवस
हरिद्वार 15 नवंबर भाजपा जिला कार्यालय हरिद्वार पर *15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस* के रूप में मनाया गया। *भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल* भगवा...
-
बहुत अच्छी जानकारी है कृपया ध्यान से पढ़ें . 👉ये है देश के दो बड़े महान देशभक्तों की कहानी.... 👉जनता को नहीं पता है कि भगत सिंह के खिल...
-
*लो जी जारी हो गई उत्तराखंड सरकार की guideline ,मुख्य सचिव ने बताया क्या खुलेगा क्या बंद रहेगा* देहरादून- मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने की...
-
#casualLeaveApplication
-
सरस्वती शिशु मंदिर गंगा निलियम में हुआ पुरस्कार वितरण समारोह हरिद्वार 10 मार्च ( आकांक्षा वर्मा संवादाता गोविंद कृपा हरिद्वार ) मायापुर ...
-
यमुना नदी स्वच्छ व निर्मल बनाने की प्रतिबद्धता के संकल्प संग दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट (डीईआई) ने मनाई एलुमनी कनेक्ट 2024 ज्योति एस, दय...
-
. सरस्वती शिशु मंदिर मायापुर में हरेला सप्ताह के अंतर्गत आयोजित की गई चित्रकला प्रतियोगिता हरिद्वार 19 जुलाई (आकांक्षा वर्मा संवाददाता गो...
-
गंगा सभा ने की प्रदेश सरकार से हरिद्वार में अस्थि प्रवाह कर्म को करने की अनुमति देने की मांग श्री गंगा सभा अध्यक्ष और महामंत्री ने नगर विका...
-
रुड़की 21 जनवरी( संजय सैनी संवादाता गोविंद कृपा रुड़की )भारतीय राष्ट्रवादी सैनी समाज संगठन हरिद्वार उत्तराखंड के जिला पदाधिकारियों की एक जूम...
-
🙏🏻 A P P E A L🙏🏻 From Daljeet Singh Maan (D S Maan) (AIMTC MANAGING COMMITTEE MEMBER, RTO TRAFFIC MEMBER & STATE PRE...
No comments:
Post a Comment