ईश्वर काँग्रेस को दे सद्बुद्धि :-डा0 जयपाल सिंह चौहान


भारतीय जनता पार्टी जनपद हरिद्वार के कार्यकर्ताओं ने भाजपा प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार आज जिला भाजपा कार्यालय हरिद्वार में जिला अध्यक्ष डॉ जयपाल सिंह चौहान के नेतृत्व में मौन व्रत रखा गया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष डॉक्टर जयपाल सिंह चौहान ने कहा कि भाजपा सहित राज्य की स्वयंसेवी संस्थाएं एक और जहां कोरोना पीड़ितों के जीवन को बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं वहीं कांग्रेस धरना प्रदर्शन में मशगूल है उन्होंने कहा कि यह व्रत रख हमने यह प्रार्थना की है कि कांग्रेस के नेताओं को सद्बुद्धि मिले और वे अपने बड़े नेताओं से सीख लें यह समय कोरोना से लड़ने का है ना कि जनता से लड़ने का जिला महामंत्री विकास तिवारी ने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता सेवा ही संगठन के माध्यम से जनसेवा में जुटे हैं जिला एवं मंडल स्तर पर चलाए जा रहे कंट्रोल रूम लगातार लोगों की सेवा कर रहे हैं वहीं कांग्रेस आपदा की इस मुश्किल घड़ी में भी केवल आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति कर रही है और राजनीति में संवेदनहीनता का परिचय दे रही है महामारी को लेकर निम्न स्तर की राजनीति पर उतारू है इस समय दलीय प्रतिबद्धताओं को छोड़कर कोरोना के खिलाफ एक साथ मिलकर लड़ाई लड़नी चाहिए आज के मौन व्रत में विधायक देशराज कर्णवाल, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी सुनील सैनी, जिला उपाध्यक्ष अनिल अरोड़ा, संदीप गोयल, जिला कार्यालय प्रभारी लव शर्मा उपस्थित रहे। 

No comments:

Post a Comment

Featured Post

ई मेक ने लगाई मस्ती की पाठशाला

हरिद्वार 10 जनवरी नमामि गंगे, चंडी घाट पर इमैक समिति द्वारा घाट के निर्धन बच्चों के लिए निरंतर संचालित की जा रही  "मस्ती की पाठशाला...