डा0 विशाल गर्ग बने सेवा, सहायता के पर्याय

 दिन रात कोरोना मरीजों की मदद कर रहे समाजसेवी विशाल गर्ग 

हरिद्वार, 8 मई (रजत अरोड़ा संवाददाता गोविंद कृपा ज्वालापुर) 


 समाजसेवी विशाल गर्ग को जनपद भर से मदद की गुहार के फोन लगातार आ रहे हैं। विशाल गर्ग जरूरतमंदों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए भरपूर सहयोग प्रदान कर रहे हैं। विशाल गर्ग ने बताया कि अधिकांश लोग आॅक्सीजन सिलेंडर, एम्बुलेंस की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि निस्वार्थ सेवाभाव से पीड़ित परिवारों की मदद की जा रही है। विशाल गर्ग ने कहा कि प्रशासन को कोरोना संक्रमण के बढ़ने के साथ ही अस्पतालों में उचित संसाधन उपलब्ध कराए जाएं। उन्होंने कहा कि जो एम्बुलेंस मरीजों को लाने ले जाने में लगी हुई हैं। उन एम्बुलेंसों में आॅक्सीजन सिलेंडर नहीं होने के कारण मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिला अधिकारी सी.रविशंकर व स्वास्थ्य विभाग को इस और ध्यान देना चाहिए। निजी अस्पतालों की मदद भी उपचार के लिए ली जा सकती है। स्वास्थ्य सेवाओं मे आ रही कमियों को दूर करने के प्रयास युद्ध स्तर पर किए जाने चाहिए। जनपद भर से अधिकांश जरूरतमंद आॅक्सीजन सिलेंडर, एम्बुलेंस, सिलेंडर की रिफीलिंग आदि जरूरतों के फोन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस संकट के दौर में सभी को आगे आकर मदद करनी चाहिए। उन्होंने जनपद वासियों से यह भी अपील की कि सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करें। मूंह पर मास्क, उचित दूरी का पालन अवश्य ही करना होगा। कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सभी को अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी। विशाल गर्ग ने यह भी बताया कि कुछ परिवारों के अधिकांश लोग अस्पतालों में भती हैं। उन परिवारों के बच्चों को खाने की जरूरतें महसूस हो रही हैं। उन परिवारों को भी खाद्य सामग्री भिजवाकर मदद पहुंचायी जा रही है। विशाल गर्ग ने कहा कि जरा सा भी स्वास्थ्य में गड़बड़ दिखाई दे तो तुरंत चिकित्सीय परामर्श लेना जरूरी है। खांसी, जुकाम, बुखार होने पर तुरंत डाॅक्टर को दिखाएं। उन्होंने जिला प्रशासन से अस्पतालों में गैस की उपलब्धता व एम्बुलेंस में आॅक्सीजन सिलेंडर चैबीस घंटे रखे जाने की भी मांग की। 

-------------------------------

No comments:

Post a Comment

Featured Post

महा जनसंपर्क अभियान को लेकर भाजपा ओबीसी मोर्चे ने वेद मंदिर में की बैठक

हरिद्वार 20 सितंबर महाजनसंपर्क अभियान को लेकर शुक्रवार  को वेद मंदिर में ओबीसी मोर्चा हरिद्वार की एक बैठक संपन्न हुई। बैठक में ओबीसी मोर्चा ...