भगवान आद्य शंकराचार्य चौक का हुआ जीर्णोद्धार, शंकराचार्य जयंती पर होगी पूजा अर्चना
हरिद्वार 13 म ई भगवान आद्य शंकराचार्य स्मारक समिति के द्वारा वर्षो पूर्व स्थापित शंकराचार्य चौक का इस वर्ष कुम्भ मेले में प्रशासन ने जीर्णोद्धार करवाया हैं जिससे फ्लाई ओवर के नीचे भगवान शंकराचार्य का श्रीविग्रह और नव निर्मित स्मारक भव्य रूप से अस्तित्व में आया है जिससे आद्य शंकराचार्य स्मारक समिति के पदाधिकारी प्रसन्न और संतुष्ट है और इस वर्ष सत्तरह म ई बैशाख शुक्ल पंचमी को इसी स्थान पर भगवान आद्य शंकराचार्य महाराज की जन्म जयंती श्रद्धा पूर्वक मनाई जाऐगी। आद्य शंकराचार्य स्मारक समिति के महामंत्री श्रीमहंत देवानंद सरस्वती महाराज ने बताया कि विगत वर्षो की भांति ही इस बार भी शंकराचार्य चौक पर आद्य शंकराचार्य स्मारक समिति के अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी विश्वेश्वरानंद गिरि महाराज के संयोजन और सन्यासी अखाडो के सानिध्य में सन्यास परम्परा के प्रवर्तक भगवान आद्य शंकराचार्य की जयंती सत्तरह म ई को प्रातः शंकराचार्य चौक पर श्रीविग्रह के षोडशोपचार, पूजा अर्चना के साथ मनाई जाऐगी। श्रीमहंत देवानंद सरस्वती महाराज ने बताया कि इस बार कोविड के कारण यह आयोजन संक्षिप्त रूप में मनाया जाएगा।
No comments:
Post a Comment